40 Killed in Burkina Faso:  पश्चिम अफ्रीकी देश बुर्किनान फासों में आतंकवादियों ने 40 लोगों की हत्या कर दी है. मरने वालों में 34 नागरिकों के अलावा 6 सैनिक शामिल हैं. बुर्किना फासो के इलाके के गवर्नर ने बताया कि सैनिकों और असैन्य स्वयंसेवकों की एक टुकड़ी पर हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया. हमला शनिवार को किया गया जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने जारी किया बयान


सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि "अपनी धरती की सुरक्षा के लिए स्वयंसेवकों के सहायक और 6 अस्थाई सैनिकों की मौत हुई है. जबकि 33 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गाय है."


इस्लामिक स्टेट के इलाके में हिंसा


बताया जाता है कि जिस जगह पर हमला हुआ है यहां अलकायदा और इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों का कब्जा है. हालांकि अभी तक इस हमले की किसी ने भी जिम्मदारी नहीं ली है. सरक्षा के लिए राजधानी औआहिगौया के एयरपोर्ट पर सैनिकों को तैनात किया गया है. 


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में गर्मी का कहर! हीटवेव से 7-8 लोगों की मौत, जानें दिल्ली का हाल


44 लोगों की हुई हत्या


बुर्किना फासो के सैन्य जुंटा ने हाल ही में अलकायदा और इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े जिहादियों के हमले का मुकाबला करने के लिए राज को सभी जरूरी साधन देने का ऐलान किया है. पिछले साल नाइजर सीमा के पास आतंकियों ने कौरकौ और तोंजोबी गांव में आतंकवादियों ने 44 लोगों की सरेआम हत्या कर दी थी. 


आम लोगों से सेना में शामिल होने की अपील


बताया जाता है कि कैप्टन इब्राहम त्रोरे के सत्ता में आने के बाद आम लोगों पर हुआ ये सबसे बड़ा हमला है. इससे पहले फरवरी में 51 सैनिकों की हत्या कर दी गई थी. सरकार ने आम लोगों सी अपील की है कि वह सेना में शामिल हो जाएं और हिंसा रोकने में मदद करें. 
ख्याल रहे कि बुर्किना फासो में सैनिकों की तरफ से पिछले साल 2 तख्तापलट हुए. इसके बावजूद देश में हिसा हो रही है. 


Zee Salaam Live TV: