AR Rahman: कनाडा ने एआर रहमान को किया सम्मानित, सड़क को दिया सिंगर का नाम
A R Rahman Awarded: म्यूजिक के बादशाह ए आर रहमान लगातार कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते जा रहे हैं. भारत के अलावा भी कई देशों ने उन्हें कई अवॉर्ड दिए हैं. कनाडा ने एक बार फिर उन्हें सम्मानित किया है.
A R Rahman Awarded: म्यूजिक के बादशाह ए आर रहमान लगातार कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते जा रहे हैं. भारत के अलावा भी कई देशों ने उन्हें कई अवॉर्ड दिए हैं. कनाडा ने एक बार फिर उन्हें सम्मानित किया है.
A R Rahman Awarded: इसमें कोई शक नहीं कि म्यूज़िक डायरेक्टर ए आर रहमान (A R Rahman) का संगीत फिल्मों की जान होता है. उनके म्यूज़िक को ख़ासा पसंद किया जाता है. लेकिन उनका दायरा सिर्फ फिल्मों में संगीत देने तक ही महदूद नहीं है बल्कि उनकी उपलब्धियों में कई और कीर्तिमान शामिल हैं. जो हिन्दुस्तानियों को उन पर गर्व करने का मौक़ा देते हैं. हिन्दुस्तान के अलावा अन्य देशों में भी उनकी मक़बूलियत कुछ कम नहीं है. इसी मकबूलियत को देखते हुए कनाडा ने उनको जो सम्मान दिया गया है वो एक बड़ी बात है. विदेश में ए आर रहमान का जलवा कुछ कम नहीं है. अब दूसरी बार ए आर रहमान के नाम पर कनाडा के एक और रोड का नाम रखा गया है.
ए आर रहमान के नाम से जानी जाएगी सड़क
ए आर रहमान को ऐज़ाज़ देने के लिए कनाडा के मरखम शहर की एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखने का फैसला लिया गया है. मरखम शहर की एक सड़क का नाम तब्दील करके म्यूज़िक डायरेक्टर एआर रहमान कर दिया गया है. ये पहला मौक़ा नहीं है कि उन्हें कनाडा में सम्मान दिया गया. इससे पहले भी नवंबर 2013 में कनाडा के शहर मरखम की एक सड़क को संगीतकार ए आर रहमान का नाम दिया गया था. इस रोड को अल्लाह-रक्खा रहमान सेंट का नाम दिया गया था. अब दूसरी बार एआर रहमान को कनाडा में सम्मान दिया गया है. ए आर रहमान ने इस बात की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके अपनी खुशी का इज़हार किया है. ए आर रहमान ने मरखम के मेयर के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए कनाडा के अवाम का शुक्रिया अदा किया. म्यूज़िक डायरेक्टर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि इस सम्मान और प्यार के लिए मैं आप सब का शुक्रगुज़ार हूं.
यह भी पढ़ें: Hong Kong के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में होगा बड़ा फेर बदल? बल्लेबाजों ने किया मायूस
ऑस्कर समेत जीते कई अवॉर्ड
रहमान इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के कामयाब संगीतकारों की फहरिस्ट में शामिल हैं. उन्हें 6 बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाज़ा जा चुका है. हुकूमते हिन्द की जानिब से उन्हें पद्मश्री ऐज़ाज़ दिया जा चुका है. रहमान ने बेस्ट ओरिजिनल स्कोर और बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए दो ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके हैं. ए.आर. रहमान ने साल 2009 में ऑस्कर जीता था. रहमान को फिल्म स्लम डॉग मिलेनियर के लिए दो ऑस्कर आवार्ड एक साथ मिल थे. इस फिल्म में ऐ आर रहमान ने 'जय हो' गाना गाया था जो कि काफी पसंद किया गया. एआर रहमान ने अपने फिल्मी सफ़र की शुरूआत 1992 में आई फिल्म 'रोजा' से की थी. जिसमें उन्होंने पहली बार म्यूज़िक दिया था. रोज़ा में उनके म्यूज़िक को ख़ूब पसंद किया गया. फिल्म 'रोजा' के लिए ए आर रहमान को नेशनल अवार्ड दिया गया. जिसके बाद उनकी उपलब्धियों में लगातार इज़ाफ़ा होता रहा.
इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.