उत्तरी बुर्किना फासो के एक गांव में इस महीने की शुरुआत में अज्ञात हमलावरों ने करीब 70 लोगों की हत्या कर दी. मारे गए लोगों में ज्यादातर औरतें और बच्चे शामिल हैं. प्रशासन ने सोमवार को यह जानकारी दी. उसने बताया कि इस नरसंहार की जांच की जा रही है. अभियोजक साइमन बी ग्नानौ ने बताया कि यह हमला बौलसा शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर जाओंगो गांव में हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले की हो रही जांच


साइमन बी ग्नानौ ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इस नरसंहार के पीछे किसका हाथ है. यह पश्चिम अफ्रीकी देश अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े जिहादी चरमपंथियों से सालों से जूझ रहा है. इन संघर्षो में हजारों लोग मारे जा चुके हैं और 20 लाख से ज्यादा लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हुए हैं.


यह भी पढ़ें: इजरायल का दावा, हमास की टूटी कमर, 16 साल बाद इस इलाके पर गंवाया नियंत्रण


जांचकर्ताओं के काफिले पर हमला


यूरोपीय संघ ने रविवार को कहा था कि गांव में हुए इस नरसंहार में मृतक संख्या 100 है, लेकिन ग्नानौ ने कहा कि जांचकर्ता पीड़ितों के परिजन से मिल रहे हैं और वे मृतक संख्या 70 होने संबंधी जानकारी जल्द ही हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि स्थानीय कानून एजेंसी को अन्य लोगों को इस हमले को लेकर सतर्क करने में दो दिन और जांचकर्ताओं को घटनास्थल पर पहुंचने में चार और दिन लगे, जहां उन्हें दर्जनों घर जले मिले. उन्होंने कहा कि एक समय जांचकर्ताओं के काफिले पर भी हमला हुआ, लेकिन उसे नाकाम कर दिया गया.


इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.