बांग्लादेश में जहाज से टकराने के बाद नौका डूबी, 6 की मौत, VIDEO देख कांप उठेगी रूह
अधिकारी के मुताबिक करीब 25 से 30 मुसाफिरों को लेकर नौका दोपहर करीब 2 बजे नदी में डूब गई. जिसमें अब तक 3 महिलाओं, 2 बच्चों और एक पुरुष सहित 6 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं.
ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहर नारायणगंज जिले में रविवार को एक नौका के दूसरे जहाज से टकराने और पलट जाने के बाद बचाव दल ने एक नदी से 6 शव बरामद किए हैं. नारायणगंज जिले के पुलिस प्रमुख जयदुल आलम ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि नारायणगंज जिले में शीतलाख्य नदी में मालवाहक जहाज की चपेट में आने के बाद 'एमवी अफसर उद्दीन' नाम की नौका डूब गई.
समाचार एजेंसी ने उनके हवाले से कहा, "अब तक 3 महिलाओं, 2 बच्चों और एक पुरुष सहित 6 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं." अधिकारी के मुताबिक करीब 25 से 30 मुसाफिरों को लेकर नौका दोपहर करीब 2 बजे नदी में डूब गई. जिसमें एक शख्स के लापता होने की पुष्टि हुई है. लेकिन स्थानीय मीडिया रिपोटरे ने लापता लोगों की संख्या दर्जनों बताई और आशंका जताई कि तलाश और बचाव अभियान के जारी रहने से मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
बांग्लादेश की नदी पुलिस ने मालवाहक जहाज 'एमवी रूपशी-19' को जब्त कर लिया और उसके मालिक और चालक दल के 8 अन्य सदस्यों को हिरासत में ले लिया. बांग्लादेश के जहाजरानी मंत्रालय ने लापरवाही के दावों पर गौर करने के लिए एक कमेटी बनाई गई है क्योंकि सोशल मीडिया पर पाए गए डूबती नौका के फुटेज में मुसाफिरों को दहशत में चिल्लाते हुए दिखाया गया है.
(इनपुट: आईएएनएस)
ZEE SALAAM LIVE TV