Brazil Plane Crash: ब्राजील में शुक्रवार की दोपहर में साओ पाउलो के बाहरी इलाके में 62 लोगों को ले जा रहा एक मुसाफिर जहाज हादसे का शिकार हो गया. ब्राज़ील के नागरिक सुरक्षा विभाग ने इसकी तस्दीक की है. सीएनएन के मुताबिक, विमान जहाँ गिरा वो एक घनी मानव आबादी वाली बस्ती है, इस वजह से कई घर भी इस हादसे की चपेट में आ गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि जहाज में सवार सभी मुसाफिरों की मौत हो गयी है. हालांकि, उस मानव आबादी में कितने लोगों की मौत हुई है, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएनएन के मुताबिक, फ्लाइटराडार-24 डेटा से पता चला है कि वोएपास विमान कास्कावेल से रवाना हुआ था और साओ पाउलो की जानिब उड़ान भर रहा था. लेकिन उड़ान भरने के  कुछ ही देर बाद, मकामी वक़्त के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे भारतीय समय के मुताबिक रात लगभग 9 बजे के आसपास इसका सिग्नल खो गया.  



ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने जताया दुःख 


एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि हादसे के वक़्त फ्लाइट 2283 में 58 यात्री और चालक दल के चार लोग सवार थे. अभी भी इस बात की तस्दीक नहीं हुई है कि दुर्घटना कैसे हुई या विमान में सवार लोगों की मौजूदा हालत क्या है?  अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील की एयरलाइन ने तस्दीक की है कि साओ पाउलो शहर के पास विन्हेडो में 62 लोगों को ले जा रहा एक विमान हादसे का शिकार हो गया. 
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने कहा कि ऐसा लगता है कि सभी मुसाफिरों की मौत हो गई है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "बहुत दुखद समाचार है.पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों के प्रति मेरी पूरी संवेदना है." सोशल मीडिया पर प्रसारित दुर्घटना के वीडियो में विमान को आसमान से उछलकर जमीन पर गिरते हुए दिखाया गया है.