India China News: चीन ने हाल ही में भारत के इकलौते पत्रकार को देश छोड़ने का फरमान सुना दिया है. चीनी अधिकारियों की मानें तो प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) के पत्रकार को इसी महीने देश छोड़ने के लिए कहा गया है. चीन ने भारतीय पत्रकार पर चीनी पत्रकारों के साथ गलत व्यवहार करने का इल्जाम लगाया है. इसके जवाब में यह कदम उठाया गया है. माना जा रहा है कि चीन के इस कदम के बाद दोनों देशों के दरमियान दरार आ गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीन में थे 4 पत्रकार


जानकारी के मुताबिक इस साल के शुरू में भारत के चार पत्रकार चीन में थे. इसमें हिंदुस्तार टाइम्स, प्रसार भारती और द हिंदू के दो पत्रकार शामिल हैं. चीन ने इन लोगों के वीजे को रीन्यू करने से इंकार कर दिया. चीन के विदेश मंत्रालय ने इस मामले में कुछ भी नहीं कहा है. चीनी विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि भारत में अब एक ही चीनी पत्रकार बचा है. इसका वीजा अभी रिनूअल नहीं किया गया है. इससे पहले दिल्ली ने दो चीनी पत्रकारों के वीजे को खारिज कर दिया था. 


यह भी पढ़ें: BRICS में शामिल होना चाहता है पाकिस्तान, आखिर इस संगठन में ऐसा क्या है?


चीनी पत्रकार कर रहे भारत में काम


इस महीने की शुरूआत में अंदाजा लगाया गया था कि चीन भारत के पत्रकारों को अपने यहां काम करने देगा. इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बाकची ने कहा कि "चीनी पत्रकार समेत सभी विदेशी पत्रकार भारत में रिपोर्टिंग या मीडिया कवरेज में बिना किसी कठिनाई के काम कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि "हमें उम्मीद है कि चीनी अधिकारी चीन से रिपोर्टिंग कर रहे और वहां काम कर रहे भारतीय पत्रकारों की सतत मौजूदगी सुनिश्चिक कराएंगे. दोनों पक्ष इस मुद्दे पर संपर्क में बने हुए हैं."


कैसे हुआ विवाद?


ख्याल रहे कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब भारतीय पत्रकार रिपोर्टिंग में मदद के लिए असिस्टेंट हायर करने लगे. नियम ये है कि एक वक्त में सिर्फ 3 असिस्टेंट को हायर किया जा सकता है. इसके अलावा उन्हें चीनी अधिकारियों की निगरानी से गुजरना होगा. हालांकि भारत में इस तरह की कोई पाबंदी नहीं है. 


Zee Salaam Live TV: