Firing in Russia: रूस के मिलिट्री कैंप के पास गोलीबारी, 12 सैनिकों की मौत 15 घायल
Attack in Russia: रूस यूक्रेन के दरमियान जंग जारी है. इस दौरान रूस के मिलिट्री कैंम्प के पास हमला हुआ. गोलीबारी में रूस के 12 सैनिक मारे गए जबकि 15 घायल हो गए. हमला करने वाले दोनों लोगों को मार गिराया गया है.
Attack in Russia: यूक्रेन से यु्द्ध के बीच रूस को बड़ा झटका लगा है. रूस के मिलिट्री कैंप में दो हमलावर घुस गए. इन दोनों ने अंधाधुन गोलीबारी करनी शुरू कर दी. गोलीबारी में रूस के 11 सैनिक मारे गए जबकि 15 सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए. जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावर मारे गए हैं. जहां हमला हुआ वह मिलिट्री कैंप बेलगोरो में मौजूद है. यह कैंप यूक्रेन की सीमा पर मौजूद है. हमले के वक्त ट्रेनिंग कैंप में कई सैनिक मौजूद थे. इन्हें ट्रेनिंग दी जा रही थी.
रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी
रूस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक "हमला रूस के दक्षिण पश्चिम इलाके के बेलगोरोड में हुआ है जो कि यूक्रेन की सीमा से सटा हुआ है. पूर्व सोवियत राष्ट्र के दो रहवासियों ने सैनिकों पर गोलियां चलाई जिसके बाद उन्हें मार गिराया गया है." मंत्रालय के मुताबिक यह आतंकी हमला है.
यह भी पढ़ें: Razia Sultan: भारत की पहली महिला शासक रज़िया सुल्तान, अपने ग़ुलाम को दे बैठीं दिल
ट्रेनिंग के दौरान हुआ हमला
हमला शनिवार को हुआ. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक "यह हमला तब हुआ जब मिलिट्री ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग सेशन चल रहा था, इस दौरान जवानों को स्पेशल ऑपरेशन के लिए तैयार किया जा रहा था. हमलावरों ने गोलीबारी के लिए छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया." खबरों के मुताबिक "जिन लोगों ने हमला किया उन्हें जवाबी फायरिंग में मार गिराया गया."
जारी है रूस यूक्रेन के दरमियान जंग
ख्याल रहे कि रूस और यूक्रेन के दरमियान जंग जारी है. पिछले दिनों रूस ने यूक्रेन पर हमले बढ़ा दिए हैं. रूस ने यूक्रेन के 12 शहरों पर मिसाइलें दागी हैं. हमले कई यूक्रेनी शहरी मारे गए जबकि कई घायल हो गए. हाल के दिनों में यूक्रेन ने भी रूस के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू की है और अपने कई शहर रूसी सैनिकों के कब्जे से छुड़ा लिया है.
इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विजिट करें.