दो दिन बाद फिर काबुल एयरपोर्ट के एंट्री गेट के पास फायरिंग, तेजी से बिगड़ रही सुरक्षा स्थिति
Kabul suicide bombing: दो रोज़ पहले ही गुरुवार को वहां आतंकी हमला हुआ था. जिसमें एक आत्मघाती हमलावर (Terror Attack) ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया था.
काबुल: अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर शनिवार को भारी गोलीबारी होने की खबर आई है. बताया जा रहा है कि हवाई अड्डे के पास शनिवार को फिर गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी. इसके साथ ही हवाई अड्डे के बाहर से भीड़ को दूर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. फिलहाल, वहां सिक्योरिटी की सूरते हाल काफी खराब है.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस गोलीबारी में किसी के ज़ख्मी होने से मुअल्लिक कोई जानकारी नहीं मिली है. अबी तक यह भी साफ नहीं पाया है कि गोलियां किसने चलाईं. कुछ चश्मदीदों का कहना है कि ऐसा लगता है कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई अड्डे के बाहर गोलीबारी की. वहीं, मौके पर मौजूद एक शख्स ने अंदाज़ा जताया कि शायद हवाई अड्डे के अंदर से गैर-मुल्की सेनाओं ने गोलीबारी की होगी.
ये भी पढ़ें: अमेरिका ने ISIS पर की एयर स्ट्राइक, काबुल धमाके के बाद जो बाइडेन ने दी थी वार्निंग
गौरतलब है कि दो रोज़ पहले ही गुरुवार को वहां आतंकी हमला हुआ था. जिसमें एक आत्मघाती हमलावर (Terror Attack) ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया, जिसके नतीजे में 169 अफगान और 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई. ऐसा इमकान है कि आगे और भी हमले हो सकते हैं. ज्यादातर पश्चिमी देशों ने निकासी प्रक्रिया खत्म कर दी है. जबकि कई के मंगलवार तक मिशन खत्म करने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: कभी सोचा नहीं था कि तालिबानी हमें हिदायत देंगे, अफगानिस्तान संकट पर बोले ट्रंप
काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर हुए आतंकी हमले के बाद भी हजारों की तादाद में अफगान शहरी तालिबना के खौफ मुल्क छोड़ने के लिए वहां जमा हो रहे हैं और तालिबान शासित देश में नहीं रहना चाहते. गुरुवार को हुए आतंकी हमले के बावजूद भी लोगों की भीड़ पहले की तरह बनी हुई है.
Zee Salaam Live TV: