Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) हज करने सऊदी अरब पहुंचे हैं. उन्होंने सऊदी पहुंच कर अपने फैंस को क्लॉक टावर से मुसलमानों के पवित्र स्थान काबा को दिखाया है. शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) पाकिस्तान से स्टेट गेस्ट के तौर पर सऊदी पहुंचे हैं. शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) शनिवार को सऊदी के लिए रवाना हुए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सऊदी पहुंच कर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देख कर लग रहा है कि शुऐब हज पर जाने के बाद कितना एक्साइटेड हैं. वीडियो देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने ये वीडियो सऊदी में मौजूद क्लॉक टावर से वीडियो शूट किया है. वीडियो में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने काबा की झलक दिखाई है. 



ख्यल रहे कि शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर रह चुके हैं. वह 13 अगस्त 1975 में पाकिस्तान के रावलिपिंडी में पैदा हुए. वह एक वक्त पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सबसे तेज़ गेंदबाज रह चुके हैं. तेज गेंदबाजी की वजह से उन्हें रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से भी पुकार जाता है.


Video: