नई दिल्लीः 21 साल बाद सरगम कौशल (Sargam Koushal) ने मिसेज वर्ल्ड-2022 (Mrs World 2022) का खिताब जीत कर इतिहास रच दिया है. यह मुकाबला 63 देशों की प्रतियोगियों के बीच किया गया था, जिसमें सरगम (Sargam Koushal) विजेता बनी हैं. भारत के खाते में यह खिताब 21 साल बाद आया है. अमेरिका की मिसेज वर्ल्ड 2021 शायलिन फोर्ड ने शनिवार की शाम वेस्टगेट लास वेगास रिजॉर्ट एंड कसीनो में आयोजित एक प्रोग्राम में मुंबई की कौशल (Sargam Koushal) का मिसेज वर्ल्ड-2022 का ताज पहनाया.
आखिरी दौर के लिए, सरगम कौशल ने भावना राव द्वारा डिजाइन किया गया एक गुलाबी स्लिट चमकदार गाउन पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



 


पोलैंड और कनाडा की महिलाएं बनी उपविजेता 
इस मुकाबले में मिसेज पोलिनेशिया को ‘फर्स्ट रनर-अप और उसके बाद मिसेज कनाडा को ‘सेकेंड रनर-अप घोषित किया गया है. मिसेज इंडिया पेजेंट ने इतवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर विजेताओं के नाम का ऐलान किया है. पोस्ट में कहा गया, ‘‘लंबे इंतजार यानी 21 साल बाद हमारे पास खिताब वापस आ गया है.’’ मिसेज वर्ल्ड विवाहित महिलाओं के लिए पहली सौंदर्य प्रतियोगिता है, जिसे 1984 में शुरू किया गया था. 


मैं इसे पाकर बेहद उत्साहित हूंः सरगम कौशल 
प्रोग्रम के बाद एक वीडियो संदेश में जम्मू कश्मीर की रहने वालीं मिसेज वर्ल्ड सरगम ने कहा, ‘‘हमें 21-22 साल बाद ताज वापस मिला है. मैं इसे पाकर बेहद उत्साहित हूं. लव यू इंडिया, लव यू वर्ल्ड.’’ इससे पहले 2001 में मिसेज वर्ल्ड का खिताब जीतने वालीं फिल्म अदाकारा और मॉडल अदिति गोवित्रिकर ने भी मिसेज वर्ल्ड प्रतियोगिता के पेज पर एक बधाई संदेश शेयर किया है. सरगम कौशल को टैग करते हुए गोवित्रिकर ने लिखा, ‘‘बहुत खुश हूं...सफर का हिस्सा बनने के लिए हार्दिक बधाई सरगम कौशल. ताज 21 साल बाद वापस आया है.’’ 


Zee Salaam