रमजान में 500 रु0 दर्जन केला तो 1600 में बिक रहा अंगूर, यहां महंगाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
Inflation in Pakistan: पाकिस्तान में पिछले साल भयानक बाढ़ आई थी. इसमें काफी फसल बर्बाद हो गई थी. इसके बाद यहां खाने पीने की चीजों में महंगाई आई है.
Inflation in Pakistan: रमजान का महीना शुरू हो चुका है लेकिन पाकिस्तान की परेशानी कम नहीं हो रही है. यहां रमजान में महंगाई आसमान छू रही है. हालत यह है कि यहां केले 500 रुपये दर्जन मिल रहे हैं. अंगूर 1600 रुपये किलो तो वहीं खजूर 1000 रुपये किलो तक बिक रही है. पिछले साल के मुकाबले यहां महंगाई कई गुना ज्यादा बढ़ गई है.
लोग कम खरीद रहे सामान
पाकिस्तान में कई इलाकों जैसे कराची, रावलपिंडी, इस्लामाबाद और लाहौर जैसे बड़े शहरों में बहुत ज्यादा महंगाई है. बड़ी-बड़ी मार्केट के दुकानदार कहते हैं कि लोग महंगाई की वजह से सामान कम खरीद रहे हैं.
लोगों पर बढ़ाया कर
ख्याल रहे कि पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक दौर से गुजर रहा है. पाकिस्तान को IMF से अभी भी लोन नहीं मिल पाया है. इसी दौरान नवाज शरीफ सरकार ने लोगों पर कर बढ़ा दिया है. आर्थिक मंदी की वजह से यहां महंगाई आसमान पर पहुंच गई है. पाकिस्तान की मुद्रास्फीति की दर 50 साल के उच्च स्तर 31.5 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: Ramzan 2023: इस देश में मुसलमानों को रोजा रखने पर है पाबंदी, दी जाती हैं यातनाएं
पिछले साल के मुकाबले बढ़ीं कीमतें
पाकिस्तान के कराची से ताल्लुक रखने वाले एक कारोबारी मुहम्मद अशाक ने अरब न्यूज को बताया कि "सब कुछ महंगा हो गया है और खजूर की कीमतें भी बढ़ गई हैं. मैंने पिछले साल 350 रुपये ($1.24) के लिए जो खरीदा था, वह 1000 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचा जा रहा है."
बाढ़ से बर्बाद हुईं फसलें
पाकिस्तान में फलों और दूसरी चीजों में आई महंगाई की वजह पिछले साल आई बाढ़ को बताया जाता है. इसमें दो तिहाई पाकिस्तान डूब गया था. बाढ़ की वजह से यहां बड़े पैमाने पर फसलों की बर्बादी हुई थी.
Zee Salaam Live TV: