Al-Aqsa Mosque: जुमे की नमाज़ के बाद फ़िलिस्तीनियों और इज़राइली सिक्योरिटी फोर्सेज के बीच झड़प
Israel Hamas Ceasefire: 10 मई को अल-अक़्सा मस्जिद के इहाते में हुई झड़पों के बाद ही इज़राइल और फ़िलिस्तीनी जमात हमास के बीच ग़ज़ा में लड़ाई का आग़ाज़ हुआ था.
यरूशलम: इज़राइल और फ़िलिस्तीनी चरमपंथी जमात हमास के बीच पिछले 11 दिनों से जारी लड़ाई धमने के बीच आज जुमे की नमाज़ के बाद इज़राइल के क़ब्ज़े वाले मश्रिकी यरूशलम में फ़लस्तीनी प्रदर्शनकारी और इज़राइली सिक्योरिटी फोर्सेज के बीच एक बार फिर झड़प हुई है.
इज़राइल और हमास के दरमियान जंगबंदी लागू होने के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के मौके पर सैंकड़ों की तादाद में फ़िलिस्तीनी मस्जिद के पास इकट्ठा हुए. इस दौरान प्रदर्शनकारी नारे लगे रहे थे और फ़िलिस्तीनी झंडे अपने हाथों उठा रखे थे.
ये भी पढ़ें: जंगबंदी पर नेतन्याहू को अंदरूने मुल्क तंकीद का सामना, हुकूमत से छुट्टी की मिली धमकी
इस झड़प इज़राइली पुलिस ने अपना मौकफ रखा है. पुलिस ने बयान जारी करके कहा है कि माज़ के ख़त्म होने के बाद वहां "दंगे" जैसी सूरते हाल पैदा हो गई.
इसराइली पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि नमाज़ के ख़त्म होने के बाद वहां "दंगे" जैसी स्थिति पैदा हो गई. वहां मौजूद सैंकड़ों नौजवानों ने इज़राइली सिक्योरिटी फोर्सेज पर पत्थर फेंकने शुरु कर दिए थे. इसलिए उन पर काबू पाने के लिए ताकत का इस्तेमाल करना पड़ा. वहीं ऐनी शहिनीद का कहना है कि इज़राइली सिक्योरिटी फोर्सेज ने लोगों पर आंसू गैस के गोले छोड़े और स्टन ग्रैनेड का इस्तेमाल किया.
ये भी पढ़ें: मौलाना तारिक जमील को लोगों ने सुनाई खरी-खरी! जानिए क्या कहा और क्यों कहा
गौरतलब है कि अल-अक़्सा मस्जिद के इहाते में हुई झड़पों के बाद इज़राइल और फ़िलिस्तीनी गुट हमास के बाच ग़ज़ा में संघर्ष 10 मई को शुरू हुआ था. हमास ने इज़राइल को पीछे हटने इंतिबाह जारी करते हुए उस पर रॉकेट के हमले शुरू किए, तो इसराइल ने ग़ज़ा में हमास के ठिकानों को निशाना बनाने की बात करते हुए ताबड़तोड़ हवाई हमले किए था. फिलहाल 11 दिनों की लड़ाई के बाद दोनों फरीक़ों ने शुक्रवार को जंगबंदी पर इत्तेफाक किया है.
Zee Salam Live TV: