Israel Hamas Ceasefire: गुरुवार को नेतन्याहू ने हमास से जंगबंदी के फैसले पर मुहर लगाई थी. इस सिलसिले में कैबिनेट में वोटिंग हुई थी और इज़राइल के वज़ीरों ने जंगबंदी के फैसले की हिमायत की थी.
Trending Photos
ग़ज़ा/तिलअवीव: इज़राइल और फ़िलिस्तीनी चरमपंथी जमात हमास के बीच पिछले 11 दिनों से जारी लड़ाई थम गई और दोनों फ़रीक़ों ने जंगबंदी पर इत्तेफाक़ किया है. हमास ने इस जंगबंदी को अपनी जीत बताया है तो वहीं PM नेतन्याहू को अंदरूने मुल्क सख्त तंकीद का सामना है.
इज़राइली अखबार टाइम्स ऑफ इज़राइल के मुताबिक इज़राइल और फ़िलिस्तीनी चरमपंथी जमात हमास के बीच जंगबंदी पर इत्तेफाक़ की वजह से PM बिन्यामिन नेतन्याहू से कुछ हिमायती जमात काफी नाराज़ हैं और और उनकी सख्त तंकीद कर रहे हैं.
कुछ दक्षिणपंथी जमातों और सांसदों ने PM बिन्यामिन नेतन्याहू को इंतिबाह जारी किया है और कहा है कि नेतन्याहू को जंगबंदी के नतीजे का सामना करना होगा. दक्षिणपंथी जमात न्यू होप के रहनुमा गिडीओन सआर ने इज़राइली हुकूमत के इस फैसले पर रद्देअमल पर ज़ाहिर करते हुए कहा है कि जंगबंदी से इज़राइली क़रारदाद पर बहुत बुरा असर पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: जंगबंदी पर ग़ज़ा में जश्न, हमास व इज़राइल ने किया अपनी-अपनी जीत का दावा
दक्षिणपंथी पार्टी यइसराइल बेतेनु के सरबराह अविग्डोर लिबरमैन का कहना है कि ये नेतन्याहू हुकूमत की नाकामी है. उनका कहना है कि हमास इज़राइल के लिए ख़तरा है. इस जंगबंदी से हमास और मज़बूत होगा.
एक और सख्तगीर मज़हबी रहनुमा बेज़ालेल स्मोर्टिच ने ट्वीट के जरिए नेतन्याहू धमकी देते हुए कहा कि अगर जंगबंदी में यरुशलम के हवासे कोई रियायत देने की बात कही गई है तो आज हुकूमत बनाने का ख्याल छोड़ देजिए.
שלום אדוני ראה"מ @netanyahu, אני לא חבר קואליציה ולא חבר קבינט עכשיו ואין לי מושג על מה מדובר. אני נותן לך כרגע קרדיט לניהול המבצע. אבל אם חס וחלילה הסכם/הבנות מול חמאס יכללו, במפורש או במשתמע, פסיק שקשור לירושלים (כניעה שלך בהר הבית או בשמעון הצדיק) אתה יכול לשכוח מלהקים ממשלה. https://t.co/4BrtsJUaRS
— בצלאל סמוטריץ' (@bezalelsm) May 20, 2021
गौरतलब है कि गुरुवार को नेतन्याहू ने हमास से जंगबंदी के फैसले पर मुहर लगाई थी. इस सिलसिले में कैबिनेट में वोटिंग हुई थी और इज़राइल के वज़ीरों ने जंगबंदी के फैसले की हिमायत की थी.
वहीं इस जंगबंगी को अपनी जीत बताया है और कहा है कि ये हमारी मुज़ाहमत की जीत है. अब वो एस साथ दो खुशी मनाएगें. एक जीत की और दूसरी ईद की.ये भी पढ़ें: मौलाना तारिक जमील को लोगों ने सुनाई खरी-खरी! जानिए क्या कहा और क्यों कहा
ये भी पढ़ें: मौलाना तारिक जमील को लोगों ने सुनाई खरी-खरी! जानिए क्या कहा और क्यों कहा
Zee Salam Live TV: