गाजा: गाजा पट्टी में इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूहों के बीच तनाव लगातार सातवें दिन भी जारी है. इसके साथ ही कोस्टल इनक्लेव इलाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 181 हो गई है. अफसरों ने यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा में हमास के ज़रिए चलाए जा रहे वज़ारते सेहत ने इतवार को एक बयान में कहा कि 10 मई को तनाव शुरू होने के बाद से 181 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें 52 बच्चे और 31 महिलाएं शामिल हैं. इस हमले में 1,225 लोग जख्मी हुए हैं. हमास के सशस्त्र विंग के नेतृत्व में उग्रवादी समूहों ने मध्य और दक्षिणी इजराइल के शहरों और कस्बों में गाजा पट्टी से रॉकेटों के बैराज दागे.


यह भी पढ़ें: इजराइल ने फिर किए गाजा पट्टी पर हमले, तुर्की के राष्ट्रपति इरदुगान ने दी यह बड़ी वार्निंग


ज़राए के मुताबिक इजरायली लड़ाकू विमानों ने इमारतों, सैन्य चौकियों और आतंकवादियों से संबद्ध सुविधाओं पर अपने हवाई हमले तेज कर दिए हैं. सूत्रों ने कहा कि गाजा पट्टी में हमास प्रमुख येह्या सिनवार और उनके भाई के घर दक्षिणी शहर खान यूनिस पर किए गए गहन इजरायली हवाई हमले में तबाह हो गए. हालंकि बताया जा रहा है कि किसी के जख्मी होने की जानकारी नहीं मिली है.


गाजा में स्वास्थ्य निनिस्ट्री के प्रवक्ता अशरफ अल-केदरा ने संवाददाताओं से कहा कि शनिवार देर रात और रविवार की सुबह गाजा पर हवाई हमले में 23 फिलिस्तीनी मारे गए और 50 से अधिक घायल हो गए. इजरायली सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि पिछले 24 घंटों में लड़ाकू विमानों ने सिनवार और उसके भाई मोहम्मद के घरों सहित गाजा में हमास और इस्लामिक जिहाद के 90 ठिकानों को निशाना बनाया.


यह भी पढ़ें: TMC के 2 मंत्री समेत 4 नेता गिरफ्तार, CBI दफ्तर पहुंची CM ममता बनर्जी, जानिए मामला


प्रवक्ता ने कहा कि गाजा के आतंकवादियों ने इजराइल की ओर 120 से अधिक रॉकेट दागे। प्रवक्ता ने दावा किया कि आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम ने उनमें से अधिकांश को रोक दिया है. इजराइल की सेना के अनुसार, 10 मई से अब तक हमास द्वारा 2,300 से अधिक बार गोलीबारी की जा चुकी है. इजराइल ने तब से हवाई हमले और तोपखाने की गोलाबारी का जवाब दिया है, जिसमें 650 से अधिक बार जबावी हमले किए हैं।


इजराइल के मैगन डेविड एडोम बचाव सेवा के अनुसार, रॉकेट आग के परिणामस्वरूप यहूदी राज्य में 10 लोग मारे गए और 636 घायल हो गए. इस बीच, फिलिस्तीनी सूत्रों ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच मानवीय संघर्ष विराम तक पहुंचने के लिए क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रयास किए जा रहे हैं.


सूत्रों ने सिन्हुआ को बताया कि मिस्र दोनों पक्षों पर अस्थायी मानवीय संघर्ष विराम घोषित करने के लिए दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है ताकि स्थायी संघर्ष विराम तक गाजा में नुकसान को कम किया जा सके.


ZEE SALAAM LIVE TV