नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई बनीं दुल्हन, जानें कौन हैं पति असर मलिक
मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) ने मंगलवार की शब असर मलिक को अपनी ज़िंदगी का हम-सफर चुना है. ये जानकारी खुद मलाला यूसुफजई ट्विटर के जरिए दी.
बर्मिंघम: अमन की नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करते हुए शादी कर ली है. उन्होंने मंगलवार की शब असर मलिक को अपनी ज़िंदगी का हम-सफर चुना है. ये जानकारी खुद मलाला यूसुफजई ट्विटर के जरिए दी.
उन्होंने लिखा, 'आज का दिन मेरी जिंदगी का एक कीमती दिन है. असर और मैं जीवन भर एक-दूसरे का साथ निभाने के लिए शादी के बंधन में बंध गए हैं. हमने बर्मिंघम में अपने घर पर खांदान की मौजूदगी में एक छोटा सा निकाह समारोह किया. हम आगे के सफर के लिए एक साथ चलने के लिए पुर-जोश हैं. हमें आपकी दुआओं की जरूरत है’.
Taliban ने बनाया था निशान
मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) का तअल्लुक पंजाब की स्वात घाटी है, जहां उन्होंने लड़कियों के तालीम की हिमायत में आवाज़ उठाई थी, जिसके बाद उन्हें तालिबान ने स्कूल से लौटते समय गोली मार दी थी. तब मलाला की उम्र महज 15 साल की थी. ब्रिटेन में मलाला का इलाज चला और बहुत मुश्किल से उनकी जान बची. इसके बाद ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मलाला ने अपनी तालीम पूरी की. मलाला को बच्चों के हुकूक के लिए काम करने वाले भारत के कैलाश सत्यार्थी के साथ 2014 में संयुक्त रूप से नोबेल शांति पुरस्कार मिला था, तब उनकी उम्र सिर्फ 17 साल थी. यह पुरस्कार हासिल करने वाली वह सबसे कम उम्र की विजेता रहीं.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma को बनाया गया कप्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ़ टी-20 टीम का हुआ ऐलान
मलाला यूसुफजई के पति असर मलिक कौन हैं?
मलाला यूसुफजई के क्रिकेट के प्रति दीवानगी को कौन नहीं जानता. उन्होंने अपने साक्षात्कारों में बार-बार खेल में अपनी दिलचस्पी का इज़हार किया है.
संयोग से उनके पति असर मलिक का क्रिकेट से गहरा नाता रहा है. मलाला के जीवनसाथी असर मलिक (Asser) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में जनरल मैनेजर हैं. मई 2020 में उन्होंने यहां ज्वाइन किया था. इससे पहले वे पाकिस्तान सुपर लीग के लिए काम करते थे. मलिक ने एक प्लेयर मैनेजमेंट एजेंसी का संचालन भी किया है. मलिक ने लाहौर यूनिवर्सिटी आफ मैनेजमेंट साइंसेज से 2012 में इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस में बैचलर्स डिग्री ली है.
Zee Salaam Live TV: