Playboy मैग्जीन के कवर पेज पर नजर आएंगी फ्रांस की मंत्री, बोल्ड तस्वीरों की वजह से PM ने मांगा जवाब
अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहने वाली मैगजीन प्लेब्वॉय (PlayBoy) के कवर पेज पर इस बार फ्रांस की मंत्री नजर आने वाली हैं. इसको लेकर विवाद भी पनपता दिखाई दे रहा है. पढ़िए पूरी खबर
Playboy Magazine: दुनिया भर में अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से पहचानी जाने वाली मैग्जीन प्लेब्वॉय (Playboy) पर पहली बार किसी महिला राजनेता की तस्वीर सामने आने वाली है. फ्रांस की मिनिस्टर मार्लिन शियाप्पा (Marlene Schiappa) इस बार प्लेब्वॉय मैगजीन के कवर पेज पर नजर आने वाली हैं. जिसको लेकर विवाद भी छिड़ गया है. खुद उनकी प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बॉर्न ने उनकी इन तस्वीरों को लेकर आलोचना की है.
फ्रांस की मिनिस्टर मार्लिन शियाप्पा (Marlene Schiappa) ने प्लेब्वॉय मैगजीन को 12 पेज का इंटरव्यू भी दिया है. जिसमें उन्होंने महिलाओं से जुड़े मुद्दे जैसे अबॉर्शन, महिला अधिकार और LGBGT विषयों पर खुलकर अपनी राय रखी है. हालांकि उनकी तस्वीरों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. लेकिन मार्लिन ने अपने इस कदम का बचाव किया है और कहा कि महिलाएं अपने शरीर के साथ जो मर्जी कर सकती हैं.
फ्रांसीसी प्रधानमंत्री एलिज़ाबेथ बोर्न ने मार्लिन शियाप्पा को यह बताने के लिए बुलाया था कि उनका प्लेब्वॉय के उठाया यह कदम बिल्कुल भी उचित नहीं था, वो भी वर्तमाल हालात में. लेकिन मार्लिन शियाप्पा ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा,"महिलाएं अपने बदन के साथ जो करना चाहती हैं कर सकती हैं. हमें हर जगह, हर वक्त उनके हक की हिफाज़त करनी है." मार्लिन ने आगे कहा, "फ्रांस में महिलाएं पूरी तरह आज़ाद हैं. इससे वामपंथी और पाखंडी लोग भले ही नाराज़ हों."
फ्रांसीसी प्लेबॉय संपादक ने कहा कि शियाप्पा अपने नारीवादी विचारों की वजह से इस मैगजीन के लिए सबसे बेहतर थीं. बता दें कि यह मैगजीन 8 अप्रैल को बाजार में मौजूद होगी और फ्रांस एडिशन में नजर मंत्री शियाप्पा की तस्वीरें नजर आएंगी.
शियाप्पा 2017 में मैक्रोन के ज़रिए एक जूनियर मंत्री के तौर पर नियुक्त किए जाने से पहले महिलाओं के मुद्दों पर बोलती आ रही हैं. वह एक लेखिका और ब्लॉगर भी हैं. जिनके ज़रिए वो अपने नारीवादी विचार लोगों को तक पहुंचाती हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV