नई दिल्ली: पाकिस्तान की संसद में आपने अब तक लात-घूंसे-चप्पल वगैरह चलते देखे होंगे लेकिन अब वहां एक अजीब वाक्या पेश आया है. दरअसल पाकिस्तान के सिंध सूबा में सोमवार को पीएम इमरान खान की पार्टी (PTI) के विधायक विधानसभा (Sindh Assembly) के अंदर चारपाई लेकर पहुंच गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी देखिए: जब पानी में दुल्हन को कंधे पर उठाकर ले गया दूल्हा, खूब वायरल हो रहा है VIDEO


पीटीआई के विधायक हंगामा करने के इरादे से असेंबली में पहुंचे थे. इस दौरान, उन्होंने चारपाई पर 'लोक‍तंत्र का जनाजा' निकालने की कोशिश भी की. विधायकों के इस अजीब प्रदर्शन को लेकर असेंबली में जमकर हंगामा मचा.



पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी के मेंबर्स को विधानसभा सत्र के दौरान बोलने का मौका नहीं दिया गया था और इसी बात से नाराज होकर PTI के मेंबर ने यह अजीब तरह का विराध किया है. PTI मेंबर चारपाई लेकर सदन के अंदर घुस गए.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें नजर आ रहा है कि विधायक 'लोकतंत्र का जनाजा' (Funeral of Democracy) जैसे शब्द प्रयोग कर रहे हैं. इस दौरान उनकी सुरक्षाकर्मियों से धक्का-मुक्की भी हुई. 


ZEE SALAAM LIVE TV