सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बिहार में बाढ़ की हकीकत दिखाई दे रही है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरह एक दूल्हा अपनी दुल्हन को बाढ़ में विदाई कराकर ला रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बिहार में बाढ़ की हकीकत दिखाई दे रही है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरह एक दूल्हा अपनी दुल्हन को बाढ़ में विदाई कराकर ला रहा है. यह वीडियो बिहार के किशनगंज जिले का बताया जा रहा है.
वायरल हो रही वीडियो और तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक दूल्हे ने अपनी नई नवेली दूल्हन को कंधे पर टांग रखा है और बारात के साथ कई फीट गहरे पानी में को पार कर रहा है. वीडियो किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड की सिंघीमारी पंचायत का बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक शादी के बाद बारात दुल्हन लेकर वापस लौट रही थी. इस दौरान कनकई नदी की तेज धारा में बारात फंस गई. बाराती तो पानी को पैदल पार करने लगे लेकिन दुल्हन के लिए ये सब आसान नहीं था.
इस बीच दूल्हे ने अपनी नई नवेली दुल्हन को पार कराने की जिम्मेदारी ले ली और उसे अपने कंधे पर ले लिया. यह वीडियो/तस्वीरों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसको लेकर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV