नई दिल्ली: अमेरिका के ओकलाहोमा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक आदमी को पुलिस ने तीन लोगों की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस शख्स पर आरोप है कि  उसने पहले अपने पड़ोसी  की हत्या की.  हत्या करने के बाद उसके सीने को चीरा. इसके बाद सीने के अंदर से दिल को निकाल लिया. आरोपी ने पड़ोसी के शरीर से निकाल गए दिल को पकाकर खुद भी खाया और अपने रिश्तेदारों को भी खिलाया. इसके बाद आरोपी ने अपने दो रिश्तेदारों की भी हत्या कर दी.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल को आलू के साथ पकाया
अमेरिका की एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, लॉरेंस एंडरसन ( Lawrence Anderson) नाम के युवक ने कथित तौर पर 9 फरवरी को 41 वर्षीय एंड्रिया लिन ब्लेंकशिप (Andrea Lynn Blankenship) पर चाकू से कई बार वार किया. जिसके बाद महिला की मौत हो गई. इसके बाद लॉरेंस ने उनके सीने से दिल को निकाल लिया. फिर आलू के साथ दिल को पकाया और अपने परिजनों को परोस दिया.


चलती ट्रेन में चढ़ रही थी लड़की, फिसलकर नीचे गिरी, महिला कॉन्सटेबल ने मौत के मुंह से खींचा


 


तीन लोगों पर किया चाकू से हमला
लॉरेंस अपने चाचा और चाची के साथ रहता था. वह जनवरी में ही जेल से रिहा हुआ था. एंडरसन ने अपने 67 वर्षीय अंकल और आंटी  के साथ ही उनकी 4 साल की पोती पर चाकू से हमला किया. इस हमले में अंकल और उनकी पोती की मौत हो गई है, जबकि आंटी की हालत गंभीर बनी हुई है.


इस राज्य की पुलिस का अनोखी पहल, शादी में शराब पार्टी का विरोध करने पर दुल्हन को मिलेगा 10 हजार


 


पुलिस के सामने किया स्वीकार
हत्या करने के अगले दिन ही लॉरेंस पकड़ा गया.इसके बाद  उसे अस्पताल ले जाया गया, वहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. लॉरेंस एंडरसन के खिलाफ घरेलू हिंसा और ड्रग्स से जुड़े मामले दर्ज हैं और उसका अपराधों का लंबा इतिहास है.


LIVE TV ZEE