नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर पर इस्लामिक सहयोग संगठन संपर्क समूह (OIC) ने बुधवार को कहा कि कश्मीर मुद्दे के हल के बिना दक्षिण एशिया में स्थायी शांति संभव नहीं है. समूह इस्लामाबाद में इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के विदेश मंत्रियों की परिषद के 48 वें सत्र से इतर मिला और कार्यक्रम की अध्यक्षता OIC के महासचिव एच ब्राहिम ताहा ने की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत ने मुस्लिम बहुल देशों के इस संगठन को पूर्व में यह कहते हुए चेतावनी दी थी कि OIC जैसे निकायों को गैर जिम्मेदाराना बयान नहीं देने चाहिए. OIC संपर्क समूह ने एक संयुक्त विज्ञप्ति में कहा कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुरूप कश्मीर विवाद के उचित समाधान के बिना दक्षिण एशिया में स्थायी शांति संभव नहीं है.


यह भी पढ़ें: WhatsApp देगा Facebook को कड़ी टक्कर, यूजर्स के लिए लाया अनोखा फीचर


क्या है ओआईसी?
OIC इस्लामिक या मुस्लिम बहुल देशों का संगठन है. इसके कुल 57 देश सदस्य हैं. OIC में सऊदी अरब का दबदबा है, लेकिन सऊदी अरब दुनिया के उन टॉप 10 देशों में भी शामिल नहीं है, जहाँ मुस्लिम आबादी सबसे ज़्यादा हैं. भारत में मुस्लिम आबादी कई देशों के मुकाबले बहुत ज्यादा है इसके बावजूद भारत OIC का सदस्य नहीं है.


Live TV