Pakistan Economic Crisis: मुफ़्त के आटे को लेकर पाकिस्तान में मची भगदड़; 11 लोगों की मौत
Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सरकारी वितरण केंद्रों से मुफ्त आटा लेने की कोशिश के दौरान महिलाओं सहित कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मुफ्त आटा वितरण के दौरान भगदड़ मच गई.
Pakistan Free Flour Distribution: आर्थिक तंगी से बदहाल पाकिस्तान में मुफ्त आटा वितरण के दौरान भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई. पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में आटा वितरण केंद्रों पर मची भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों में महिलाएं भी शामिल हैं, जबकि हादसे में कई और लोगों के घायल होने की ख़बर मिल रही है. द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मुफ़्त आटे की तक़सीम को लेकर सरकार के खिलाफ लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. भगदड़ का पहला मामला साहीवाल में उस वक्त पेश आया जब बड़ी तादाद में लोग मुफ्त का आटा लेने पहुंचे, जिसमें महिलाएं भी लंबी-लंबी लाइनों में खड़ी थीं.
द न्यूज ने बताया कि जैसे-जैसे वक्त गुजरता गया, भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे भगदड़ मच गई. इस दौरान हर कोई आटे का बैग लेने की कोशिश कर रहा था. नतीजतन, इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 46 अन्य घायल हो गए. इस बीच साहीवाल डिप्टी कमिश्नर व जिला पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक़, आटा मांगने वालों पर पुलिस के ज़रिए लाठी चार्ज करने की भी ख़बरें मिल रही हैं. रहीम यार खान में मुफ्त आटा लेने के चक्कर में 73 साल के एक बुज़ुर्ग की कुचलकर मौत हो गई, जबकि कई अन्य जख्मी हो गए.
द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, झंग में सरकारी ग्रेजुएट बॉयज कॉलेज में आटा बांटने की जगह पर एक बुजुर्ग महिला पर कथित अत्याचार के विरोध में महिलाओं ने मुज़ाहिरा किया. एहतेजाजियों का इल्ज़ाम है कि आटे की थैलियां बांटने के दौरान कर्मचारियों द्वारा भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पेशावर में विभिन्न स्थानों पर मुफ्त सरकारी गेहूं के आटे की सप्लाई के लिए मुज़ाहिरा और मारपीट देखी गई क्योंकि शहर की पुलिस हालात को क़ाबू करने में नाकाम रही. मुफ्त आटा नहीं मिलने पर प्रदर्शनकारियों ने कोहाट रोड को जाम कर दिया, जिसके वजह से ट्रैफिक जाम हो गया.
Watch Live TV