Pakistan: बिलावल भुट्टो ने IMF पर साधा निशाना; कहा Pak के सामने कई बड़ी चुनौतियां
Pakistan News: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने देश के हालात के बारे में बताते हुए फिक्र का इज़हार किया. उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान नक़दी संकट समेत कई अलग-अलग तरह की चुनौतियों का सामना कर रहा है.
Pakistan News: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने देश के हालात के बारे में बताते हुए फिक्र का इज़हार किया. उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान अलग-अलग तरह की चुनौतियों का सामना कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस समय पाकिस्तान आर्थिक बोहरान से लेकर विनाशकारी सैलाब से पैदा हुए हालात को भी झेल रहा है. वहीं उन्होंने अफ़गा़ानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर काबिज़ होने के बाद दहशतगर्दी का एक बार से सिर उठाने पर बात की. पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के 34 साल के बेटे और पाकिस्तान के विदेश मंत्री भुट्टो ज़रदारी ने न्यूज़ एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि अन्य देशों की तरह पाकिस्तान भी "अति पक्षपातपूर्ण" और "अति-ध्रुवीकृत सियासत" का शिकार रहा है.
IMF पर साधा निशाना
पाकिस्तान के आर्थिक हालात इन दिनों काफ़ी बुरे हैं. वो अपने सबसे बुरे आर्थिक दौर से गुज़र रहा है. नक़दी बोहरान की तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान की आर्थिक मदद की ज़रूरत पर चर्चा करते हुए विदेश मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की आलोचना की. उन्होंने कहा कि आईएमएफ़ ने छह अरब डॉलर के राहत पैकेज को पिछले माह टाल दिया था, क्योंकि पाकिस्तान 2019 के एक समझौते के तहत उनकी शर्तों को पूरा करने में असफ़ल रहा था. ज़रदारी ने यह भी कहा कि उनका देश अपने पड़ोसियों के साथ कई चैलेंजिस का सामना कर रहा है. उन्होंने भारत के साथ कई द्विपक्षीय मुद्दों, अफ़ग़ानिस्तान में दशकों के संघर्ष के साथ-साथ ईरान पर प्रतिबंधों का ज़िक्र किया.
आसमान छू रही महंगाई
उन्होंने कहा कि जब देश को ग़रीब से ग़रीब व्यक्ति की मदद के लिए पैसे की ज़रूरत है, जिनके घर और फसलें बाढ़ में तबाह हो गई हैं. ऐसे हालात में आईएमएफ ने अपने क़दम पीछे धकेल लिए हैं. बिलावल ने कहा कि देश कई तरह की मुश्किलों का सामना कर रहा है, हमें उम्मीद है कि जल्द ही देश को परेशानियों से निकलने का कोई न कोई रास्ता मिल जाएगा. बता दें कि इस वक़्त पाकिस्तान आर्थिक संकट से जूझ रहा है. महंगाई आसमान छू रही है. अवाम के सामने दो वक़्त की रोटी-रोज़ी का मसला है. बढ़ती महंगाई के कारण खाने-पीने की चीज़ें लोगों की पहुंच से दूर हो रही हैं.
Watch Live TV