इस्लामाबादः संसद भवन में सत्ता और विपक्ष के बीच कानूनों और मुद्दों को लेकर आपसी टकराव और विवाद आम है. यह हमेशा चलता रहता है. कई बार उनके बीच तू तू, मैं मैं भी हो जाती है. वहीं कई मुल्कों की संसद में जूते-चप्पल, लात-घूसे और कुर्सियां-माइक तक आपस में चलने के मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन अभी ताजा मामला पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का है. यहां के संसद यानी मजलिश-ए-शूरा से एक बेहद शर्मनाक वीडियो आया है, जिसमें सांसद आपस में बेहद घटिया हरकतें करते देखे जा रहे हैं. ऐसा लग ही नहीं रहा है कि यह किसी देश की संसद है. आप खुद देखें यह वीडियो, 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आखिर क्या बोल रहे हैं नियाजी 
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो के मुताबिक पाकिस्तानी सांसद अब्दुल मजीद खान नियाजी को महिला सांसदों समेत कुछ विपक्षी सांसदों का मजाक उड़ाते देखा जा सकता है. एक दूसरे वीडियो में सांसद आपस में हाथापाई करते और गालियां देते दिखाई दे रहे हैं. नियाजी को एक महिला सांसद के को लेकर असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करते देखा जा सकता है, जो सत्र के दौरान बोल रही थीं. नियाजी को अपने साथी सांसद के साथ हंसते और दूसरे नेताओं का नाम पुकारते देखा जा सकता है. इस वीडियो में नियाजी बार-बार हिंदू-मुसलमान जैसा भी कुछ बोलते सुनाई दे रहे हैं. नियाजी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सांसद हैं. 



पाकिस्तानी पत्रकार और जनता कर रही आलोचना 
इन वीडियोज को पाकिस्तान के जियो न्यूज के रिपोर्टर मुर्तुजा अली शाह समेत कई सहाफियों ने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने इसके कैप्शन में बजट 2021 भी लिखा है. इससे जाहिर होता है कि शायद पाकिस्तान के नेशनल असेम्बली में अभी बजट सत्र चल रहा है और किसी कानून को लेकर इस तरह का हंगामा होता दिखाई दे रहा है. इन वीडियोज के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग इसपर काफी प्रतिक्रयाएं दे रहे हैं. यहां तक कि पाकिस्तान के पत्रकार और नागरिक भी नेशनल असेम्बली में इस तरह की घठिया हरकत की आलोचना कर रहे हैं. 


कई दिनों से चल रहा विरोध-प्रदर्शन 
मीडियो रिपोर्ट्स में इस वीडियो को 12 जून का बताया जा रहा है. पिछले हफ्ते की शुरुआत में गधों की आबादी में तेजी से बढ़ोत्तरी के बाद विपक्षी नेताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. वित्त मंत्री शौकत तारिन ने 2021-22 का बजट पेश करते ही इमरान खान की सरकार के विरोध में हाथों में तख्तियां लिए पाकिस्तानी विपक्ष इकट्ठा हो गया. विपक्ष ने नारे लगाए- ‘डंकी राजा की सरकार नहीं चलेगी, नहीं चलेगी.’


Zee Salaam Live Tv