Pakistan Madarsa: हिंदुस्तान में इस वक्त गे, लेस्बियन का मुद्दा खूब गर्माया हुआ है. भारत में LGBTQ समुदाय के लोग अपने हकों को लेकर अदालत में लड़ाई लड़ रहे हैं. यह मामला ना सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि पाकिस्तान में गर्माया हुआ है. हाल ही में पाकिस्तान के एक मौलाना ने मदरसों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमने गे पैदा करने की इंडस्ट्री लगा रखी है. मौलाना ने इसके लिए मदरसों को जिम्मेदार ठहराया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह वीडियो पाकिस्तान अनटोल्ड नाम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो में मौलाना मौजूदा वक्त के मदरसों को लेकर खूब खरी-खरी सुना रहे हैं. उनका कहना है कि हमने मदरसों के नाम गे पैदा करने की इंडस्ट्री खोली हुई है. मौलाना वीडियो में कहते हैं,"सब को पता है, हमने इंडस्ट्री लगा रखी है जो गे पैदा करती है. ना सिर्फ पैदा करती है बल्कि उसने ऐसा सिस्टम बनाया हुआ है जो हर गांव, हर शहर, हर बस्ती में मौजूद है."



मौलाना आगे कहते हैं,"सिर्फ एक वफाकुल मदारिस, जिसके साथ मुफ्ती अजीजुर्रहमान का तअल्लुक है वो एक साल में 70 हजार गे तैयार करके भेजता है." मौलाना ने आगे कहा कि यह मसला ऐसा नहीं है जिसको हम सिर्फ एक मज़ाक बनाकर खत्म कर दें. इस पर बाकायदा तौर पर बैठकर बात होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह मदारिस (मदरसे का बहुवचन) खत्म करने चाहिए. दीन इन मदरसों से नहीं चला था. उन्होंने कहा कि मैट्रिक के बाद इनको (मदरसों) को बच्चे दें. इससे पहले बच्चे मदरसों में ना भेंजें. 


यह भी पढ़ें: जान पर खेलकर राम मंदिर बचाने वाले AIMIM सांसद का बड़ा बयान, धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कही बड़ी बात


बता दें कि पाकिस्तानी मदरसों को लेकर यह पहली बार सवाल खड़ा नहीं हुआ है. इससे पहले भी मदरसों को शर्मसार करने देने वाली कई खबरें सरहद पार से आई हैं. जिनमें दावा किया गया कि मदरसों में बच्चों के साथ गलत हरकतें की जाती हैं. पिछले साल भी पाकिस्तान के एक मदरसे के टीचर को गिरफ्तार किया गया था. जिस पर आरोप था कि उसने मदरसे के कई नाबालिग छात्रों के साथ कुकर्म किया था. 


ZEE SALAAM LIVE TV