ये हैं खाड़ी देशों की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस, Photos देख मुस्लिम देश भरते हैं आहें

Cyrine Abdelnour Photos: साइरिन अब्देलनौर मिडिल ईस्ट यानी सऊदी, अरब, दुबई, कतर और लेबनान में सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक हैं. उनका ताल्लुक लेबनान से है. वह अदाकारा होने के साथ-साथ संगीतकार और मॉडल भी हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अक्सर यहां वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं.

सिराज माही Mar 19, 2023, 22:34 PM IST
1/6

साइरिन अब्देलनौर

साइरिन अब्देलनौर 21 फरवरी 1977 को लेबनान में पैदा हुईं. उनका सबसे पहला एलबम "Leila Min Layali"  साल 2004 में रिलीज हुआ. साल 2006 में उनका दूसरा एलबम "Aleik Ayouni" रिलीज हुआ.

2/6

साइरिन अब्देलनौर

साइरिन अब्देलनौर की एलबम "Aleik Ayouni" का मिश्री गाना "Law Bas Fe Aini" (अगर वो मेरी आंखों में देखात) बहुत मशहूर हुआ. यह उस साल यह टॉप पर रहा. 

3/6

साइरिन अब्देलनौर

साइरिन अब्देलनौर ने 1990 के दशक में टीवी सीरियल की दुनिया में कदम रखा और फिल्में भी बनाई. इसके लिए उन्हें बेस्ट लेबनानी एक्ट्रेस के लिए चार बार 'Murex D'or' अवार्ड से नवाजा गया. 

4/6

साइरिन अब्देलनौर

साल 1992 में साइरिन अब्देलनौर ने मॉडलिंग की शुरूआत की. इसके बाद इन्हें सबसे पहले साल 1994 में म्यूजिक वीडियो 'Kalam El Nass' में मौका मिला.

5/6

साइरिन अब्देलनौर

साइरिन अब्देलनौर ने साल 2007 में लेबनानी बिजनेसमैन फरीद राहमे (Farid Rahme) से शादी की. एक इंटव्यू में उन्होंने बताया कि वह अपने आपको क्रिश्चन मानती हैं.

6/6

साइरिन अब्देलनौर

साइरिन अब्देलनौर की अच्छी फिल्मों में 'Smoke Without Fire' और The Traveller है. उनके सबसे अच्छे टीवी शोज में 'Dentelle' के 'Dor El Omor' शामिल है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link