Photos में देखिए पाकिस्तान बाढ़ का मंजर, पीड़ितों को ई-प्लेटफॉर्म के जरिए दी जाएगी मदद

Pakistan Flood: पाकिस्तान ने देशभर में बाढ़ से प्रभावित लोगों को सहायता के वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक `डिजिटल फ्लड डैशबोर्ड` लॉन्च किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक देश और विदेश से प्राप्त हो रही बाढ़ राहत सहायता के बारे में आम जनता और विकास भागीदारों को जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से, राष्ट्रीय बाढ़ प्रतिक्रिया समन्वय केंद्र (एनएफआरसीसी) के एक सत्र में डैशबोर्ड लॉन्च किया गया.

1/6

Pakistan Flood

एनएफआरसीसी के अध्यक्ष अहसान इकबाल ने जनता से डोनेट फंड के जरिए बाढ़ पीड़ितों का समर्थन करने का आग्रह किया. सत्र में उन्होंने कहा कि सरकार दान के वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जनता को राहत उपायों से अवगत कराएगी.

2/6

Pakistan Flood

अहसान इकबाल ने कहा कि बाढ़ ने 3.3 करोड़ लोगों को प्रभावित किया है. 

 

3/6

Pakistan Flood

अहसान इकबाल ने आगे बताया कि नुकसान का शुरुआती आकलन किया जा रहा है, लेकिन अंतिम आकलन बाढ़ का पानी कम होने के बाद ही होगा. 

4/6

Pakistan Flood

देश के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के मुताबिक, 14 जून से 9 सितंबर के बीच बारिश और बाढ़ से हुए हादसों में 1,396 लोगों की मौत हुई है और 12,728 अन्य घायल हुए हैं. 

5/6

Pakistan Flood

एनडीएमए ने कहा कि इसी अवधि के दौरान बाढ़ के पानी ने देश में 6,674.7 किलोमीटर सड़कों और 269 पुलों को तबाह कर दिया. आपदा में 1,743,345 घर नष्ट हो गए और 750,223 जानवर मारे गए.

6/6

Pakistan Flood

एनएफआरसीसी द्वारा सोमवार को साझा किए गए विवरण के अनुसार, दान के रूप में अब तक 7,119.2 टन खाद्य सामग्री के साथ 1,271.1 टन निर्वाह भोजन और 4,784,460 दवा सामग्री एकत्र की गई है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link