देखिए सऊदी अरब के टॉप एयरपोर्ट्स की तस्वीरें, पहले नंबर है जेद्दाह का यह हवाई अड्डा

Saudi Arbia Airpots Ranking: सऊदी अरब अपने दुनिया के लोगों के टूरिज्म का हब बनने की तरफ तेजी से सफर कर रहा है. सऊदी अराब टार्गेट है कि वो साल 2030 तक देश की जीडीपी में 10 फीसद हिस्सा टूरिज्म का हो. जो 2018 में सिर्फ 2 फीसद था. इस सिलसिले में सऊदी टूरिज्म डिप्टी मिनिस्टर राजकुमारी हाइफ़ा अल सऊद ने हाल ही में कहा है कि हमारा टार्गेट है कि 2030 तक कुल जीडीपी में टूरिज्म का 10 फीसद हिस्सा हो. इसके लिए हम नए बाजार, टूरिस्ट गाइड्स को अलग-अलग भाषाएं सिखाने जैसे अहम कदम पहले उठा रहे हैं.

ताहिर कामरान Jan 18, 2023, 10:16 AM IST
1/9

Saudi Arbia Airports

टूरिज्म के दौरान एक बड़ा अहम रोल एयरपोर्ट्स का होता है. क्योंकि बाहर से आने वाले टूरिस्ट एयरपोर्ट्स के ज़रिए देश में दाखिल होंगे और एयरपोर्ट्स पर मिलने वाली सुविधाएं टूरिस्ट को पहली नजर में भा जाना बहुत अहम होगा. ऐसे में हम आपको सऊदी अरब के बेहतरीन एयरपोर्ट के बारे में बताने जा रहे हैं. हाल ही में सऊदी नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया है कि देश का सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट किंग अब्दुल अजीज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है. 

2/9

King Abdulaziz International Airport

नागरिक उड्डयन विभाग ने कहा कि हवाईअड्डों के प्रदर्शन का पारदर्शी तरीके से विश्लेषण और रैंकिंग की गई है. सभी हवाईअड्डों को पांच कैटिगरीज में बांटा गया था. पहली कैटेगरी में ऐसे हवाई अड्डों रखा गया जहां पर सालाना 15 मिलियन मुसाफिर सफर करते हैं. प्रदर्शन के हवाले से किंग अब्दुलअज़ीज़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को पहली पोज़ीशन मिली. 

3/9

King Khalid International Airport

पहली कैटेगरी में रियाद का किंग खालिद इंटरनेशनल एयरपोर्ट दूसरे नंबर पर है.

4/9

King Fahd International Airport

दूसरी कैटेगरी में उन एयरपोर्ट्स के रखा गया जहां पर 5 से 15 मिलियन मुसाफिर सफर करते हैं. इस कैटेगरी में पहले नंबर "किंग फहद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है. 

5/9

Prince Mohammed Bin Abdulaziz International Airport

वहीं दूसरे नंबर पर मदीना का अमीर मुहम्मद बिन अब्दुलअज़ीज़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा रहा.

6/9

Abha International Airport

तीसरी कैटेगरी में आने वाले सऊदी अरब के हवाईअड्डों में सालाना मुसाफिरों की तादाद 20 से 50 लाख है. इस कैटेगरी में आभा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहले नंबर पर रहा. 

7/9

Jazan Airport

तीसरी कैटेगरी में दूसरे नंबर पर किंग अब्दुल्लाह बिन अब्दुलअजीज जिजान एयरपोर्ट रहा.

8/9

Al Jouf Airport

इसके अलावा चौथी कैटेगरी में उन हवाई अड्डों को रखा गया जहां पर सालाना 20 लाख से कम मुसाफिर सफर करते हैं. इस लिस्ट में अल जौफ हवाई अड्डे पहली पोज़ीशन मिली. 

9/9

Bisha Airport

वहीं पांचवीं कैटेगरी में बिशा एयरपोर्ट्स को लिस्ट में पहले नंबर पर रखा गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link