Photos: तुर्की में आया दिल दहला देने वाला भूकंप, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर
तुर्की में 7.6 तीव्रता का भूकप आया है. इससे यहां बड़े पैमाने पर तबाई हुई है. कई बिल्डिंग्स गिर गई हैं. जिसमें दर्जनों की तादाद में लोग दब गए हैं. भूकंप से सीरिया तक तबाही हुई है.
Turkey Earthquake
तुर्की में बीती रात 4:17 पर भयानक भूकंप आया है. इसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है. यहां बचावा काम जारी है.
Turkey Earthquake
तुर्की में आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 7.8 मापी गई है. रिहाइशी इलाकों के लिए यह तीव्रता बहुत ज्यादा है.
Turkey Earthquake
भूकंप की वजह से यहां कई बिल्डिंग गिर गई हैं. हादसे में कई लोगों के मारे जाने की भी खबर है.
Turkey Earthquake
तुर्की में आए भूकंप से भारी तबाही आई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि बिल्डिंग मलबे तले कई लोग दबे हो सकते हैं.
Turkey Earthquake
तुर्की में आए भूकंप का केंद्र दक्षिणपूर्वी इलाका गाजियांटेप में 17 किलोमीटर धरती के नीचे था.
Turkey Earthquake
तुर्की में आए भूकंप के झटके सीरिया और लेबनॉन में महसूस किए गए. सीरिया में भी इससे काफी नुकसान हुआ है.
Turkey Earthquake
भूकंप से ओस्मानिए राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. ओस्मानिए के गवर्नर ने कहा है कि कई बिल्डिंग गिर गई हैं.
Turkey Earthquake
तुर्की में भूकंप से आई तबाही के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Turkey Earthquake
दुनियाभर में जिन इलाकों में सबसे ज्यादा भूकंप आते हैं तुर्की उन में से एक है.
Turkey Earthquake
तुर्की में साल 1999 में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप में यहां 17 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.