BBC की एक और डॉक्यूमेंट्री पर विवाद, `जिहादी दुल्हन` को लेकर भड़के लोग, जानिए मामला
Jihadi Dulhan Shamima Begum Story: हाल में रिलीज हुई बीबीसी की एक और डॉक्यूमेंट्री पर विवाद खड़ा हो गया है, हालांकि यह विवाद भारत में नहीं ब्रिटेन में हुआ है. जानिए आखिर मामला क्या है.
Jihadi Dulhan: हाल ही में गुजरात 2002 के दंगों को लेकर बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज हुई थी. जिस पर हिंदुस्तान भर में विवाद खड़ा हो गया था. सत्ता पक्षा में बैठे लोगों ने इस डॉक्यूमेंट्री का जमकर विरोध किया. वहीं अपोज़ीशन ने इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर सरकार पर हमला बोला और कहा कि सरकार देश की जनता को सच दिखाने से बच रही है. दरअसल इस डॉक्यूमेंट्री में मौजूदा प्रधानमंत्री और 2002 में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई संगीन आरोप लगाए गए थे. जिसकी वजह से इस डॉक्यूमेंट्री के देखने पर पाबंदी लगा दी थी.
लेकिन अब बीबीसी की एक और डॉक्यूमेंट्री को विवाद खड़ा हो गया है. इस बार बीबीसी ने 'जिहादी दुल्हन' को लेकर यह डॉक्यूमेंट्री बनाई है. ये वही जिहादी दुल्हन है जो साल 2015 में इस्लामिक स्टेट (ISIS) में शामिल हो गई थी, उस वक्त इसकी उम्र महज़ 15 साल थी और एक स्कूल में पढ़ाई करती थी लेकिन वो ब्रिटेन से भागकर ISIS में शामिल हो गई. ISIS में शामिल होने के बाद उसने वहां के लड़ाकों से शादी की. यही वजह है कि उसे 'जिहादी दुल्हन' के नाम से जाना जाता है.
"भारत जितना मोहन भागवत का है उतना ही महमूद मदनी का, इस्लाम सबसे पुराना मज़हब"
अब बीबीसी की वजह से जिहादी दुल्हन एक बार चर्चा में आ गई है. बीबीसी ने इस महिला पर 90 मिनट की डॉक्यूमेंट्री बनाई है. लेकिन इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर अब ब्रिटेन में विवाद खड़ा हो गया है. बीबीसे के यूजर्स उनके प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन को रिन्यू नहीं करने की धमकियां भी दे रहे हैं. दर्शकों की नाराजगी के बारे में बात करें तो एक खबर में बताया है कि जिहादी दुल्हन को एक कमजोर लड़की के तौर पर पेश किया गया है. इसके अलावा जिसकी वजह से दर्शक नाराज हैं.
बता दें कि ISIS में शामिल होने के बाद जिहादी दुल्हन ISIS में कुछ वर्ष रहने के बाद वापस ब्रिटेन लौटने की मांग की. क्योंकि वो गर्भवती हो गई थी और उसे अपने बच्चे की हिफाज़त को यकीनी बनाना था. उसे डर था कि उसका बच्चा मार दिया जाएगा. ये बात आम होने के बाद ब्रिटेन के गृह मंत्री ने उसकी नागरिकती रद्द कर दी. बांग्लादेशी मूल की ब्रिटेन नागरिक इस जिहादी दुल्हन को बाद में बांग्लादेश ने भी नागरिकता देने से इनकार कर दिया था. दोनों देशों के लगता था कि वो उनके लिए खतरा साबित हो सकती है.
लड़की का कहना है कि मैं बस ब्रिटेन वापस लौटना चाहती हूं, फिर चाहे मुझे सारी जिंदगी जेल में ही क्यों ना काटनी पड़े. उसने कहा कि मैंने बहककर सिर्फ एक गलती है कि ISIS आतंकी के साथ शादी कर ली. इसके अलावा मैंने कोई भी गलत काम नहीं किया.
ZEE SALAAM LIVE TV