Saudi Arbia Flag: सऊदी अरब की तरफ से एक खास शाही फरमान जारी किया गया है. दरअसल किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज ने हर साल 11 मार्च को झंडा दिवस मनाने के निर्देश जारी किए हैं. सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक किंग सलमान ने फ्लैग डे मनाने का शाही फरमान जारी किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाही फरमान में कहा गया है कि 1727 में सऊदी राज्य की स्थापना के साथ ही देश का झंडा एकेश्वरवाद, शांति और इस्लाम का संदेश देता रहा है. पिछली तीन शताब्दियों से, इस राज्य के झंडे में तलवार शक्ति, ज्ञान और ताकत का प्रतीक रही है. इस देश के निवासी इस ध्वज की छाया में एक हैं और इसे अपने सम्मान और गौरव की वजह मानते हैं. 


शाही फरमान में कहा गया है कि सऊदी झंडा किसी भी हालत में नीचे नहीं किया जाएगा, इसे हमेशा उठाया और लहराया जाएगा. इसी आधार पर रियासत के संस्थापक शाह अब्दुल अजीज ने 11 मार्च 1937 को उसी ध्वज को रियासत के ध्वज के रूप में नियुक्त किया, जिसे हम आज उसके वर्तमान स्वरूप में देखते हैं


ZEE SALAAM LIVE TV