सूडान से सुरक्षित निकाले गए अमेरिकी, बाइडन ने इस मुस्लिम देश को कहा धन्यवाद
Sudan Crisis: सूडान में कई दिनों से संघर्ष जारी है. इसमें कम से कम 400 लोग मारे गए हैं. इस दरमियान अमेरिका ने दूतावास अपने कर्मियों को निकाल लिया है. इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने सऊदी को धन्यवाद कहा है.
Sudan Crisis: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार देर शाम कहा कि अमेरिकी सेना ने सूडान से अपने दूतावास कर्मियों को बाहर निकालने का काम पूरा कर लिया है. उन्होंने सूडान में सत्तासंघर्ष में उलझे दो प्रतिद्वंद्वी नेताओं से ‘‘अनुचित’’ हिंसा को समाप्त करने का आह्वान भी किया. बाइडन ने सूडान से अमेरिकी दूतावास कर्मियों को बाहर निकालने के अभियान के लिए अमेरिकी सैनिकों को धन्यवाद दिया. इस निकासी अभियान के पूरा हो जाने के साथ ही अमेरिका ने सूडान की राजधानी खार्तूम में अमेरिकी मिशन दूतावास को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया.
400 से ज्यादा लोगों की हुई मौत
इस मिशन की जानकारी रखने वाले अमेरिका के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि दूतावास कर्मियों को इथियोपिया में किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया. सूडान में दो कमांडर के बीच जारी संघर्ष में 400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरे सप्ताह भी जारी इस संघर्ष का सूडान की सीमाओं से परे भी असर पड़ने की आशंका है.
बाइडन ने दिया बयान
बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे हमारे उन दूतावास कर्मियों की असाधारण प्रतिबद्धता पर गर्व है, जिन्होंने पूरे साहस और पेशेवर तरीके से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया और सूडान के लोगों के साथ अमेरिका की मित्रता और संबंधों को मूर्त रूप दिया.’’
यह भी पढ़े: Myanmar: म्यांमार में मचा आतंक; इलेक्शन कमीशन के अधिकारी को गोली मारकर मौत के घाट उतारा
सऊदी अरब का शु्क्रिया अदा किया
उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमारी सेना के बेजोड़ कौशल का आभारी हूं, जो उन्हें (दूतावास कर्मियों को) सफलतापूर्वक लेकर आई.’’ बाइडन ने इस अभियान में मदद करने के लिए जिबूती, इथियोपिया और सऊदी अरब को भी धन्यवाद दिया. सूडान में संघर्ष समाप्त होने के कोई संकेत नहीं मिलने के बीच बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा दल ने दूतावास के कर्मियों को वहां से बाहर निकालने की शनिवार को सिफारिश की थी, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने अमेरिकी सशस्त्र बलों को इस संबंध में आदेश दिए थे.
राकी जानी चाहिए हिंसा
बाइडन ने कहा, ‘‘सूडान में जारी त्रासदीपूर्ण हिंसा पहले ही सैकड़ों निर्दोष लोगों की जान ले चुकी है. यह अनुचित है और इसे रोका जाना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हिंसा में शामिल पक्षों को तत्काल और बिना शर्त संघर्ष विराम लागू करना चाहिए, निर्बाध मानवीय (सहायता) पहुंच की अनुमति देनी चाहिए और सूडान के लोगों की इच्छा का सम्मान करना चाहिए.’’
दूतावास में रुका काम
ऐसा बताया जा रहा है कि दूतावास के कर्मियों को बाहर निकालने का यह आदेश करीब 70 अमेरिकियों पर लागू हुआ. अमेरिकी सेना दूतावास से (लैंडिंग जोन से) इन कर्मियों को एक अनिर्दिष्ट स्थान पर ले गई अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सुरक्षा संबंधी गंभीर स्थिति के कारण दूतावास में काम-काज रोक दिया है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दूतावास में काम-काज फिर कब शुरू होगा. इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक बयान में कहा, ‘‘इस व्यापक लड़ाई के कारण बड़ी संख्या में आम नागरिक मारे गए और घायल हुए तथा आवश्यक बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा. हमारे दूतावास के कर्मियों के लिए एक अस्वीकार्य जोखिम पैदा हुआ.’’
Zee Salaam Live TV: