इस मुस्लिम देश का पासपोर्ट है दुनिया में सबसे ताकतवर, देखिए भारत की क्या है हालत
Passport Rank: हाल ही में जारी की गई पासपोर्ट रैंक में एक मुस्लिम देश ने पहली पोज़िशन हासिल की है. पढ़िए पूरी खबर
Most Powerful Passport in the World: दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का है. पासपोर्ट की रैंकिंग करने वाली एक नई लिस्ट में यह खुलासा हुआ है. नोमैड कैपिटलिस्ट की वार्षिक सूची में यूएई पिछले साल 32वें स्थान पर था, लेकिन इस साल यह नंबर एक स्थान पर पहुंच गया. पासपोर्ट को रैंक देने वाली अन्य लिस्ट केवल वीज़ा-मुक्त सफर पर गौर करती हैं, लेकिन नोमाड पासपोर्ट इंडेक्स 2023 वीज़ा-मुक्त यात्रा, नागरिकों पर टैक्स, दोहरी नागरिकता, व्यक्तिगत अज़ादी और दुनिया भर के देश के लोगों के विचारों को ध्यान में रखता है.
हाल ही में जारी हुई लिस्ट में पहले नंबर पर यूएई के पासपोर्ट का नाम था, जिसके जरिए उसके नागरिक बिना वीजा के 181 देशों की यात्रा कर सकते हैं, वहीं दूसरे इलाकों में भी स्थिति दूसरे देशों से बेहतर है. कुल मिलाकर, संयुक्त अरब अमीरात को 111 का स्कोर दिया गया था. लक्जमबर्ग और स्विट्जरलैंड 108 स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि आयरलैंड और पुर्तगाल चौथे स्थान पर रहे. जर्मनी और चेक गणराज्य छठे स्थान पर, न्यूजीलैंड आठवें और स्वीडन, फिनलैंड और नीदरलैंड संयुक्त नौवें स्थान पर रहे.
कंपनी के मुताबिक यूएई पासपोर्ट धारकों को पिछले एक दशक में 106 नए देशों में वीजा-मुक्त यात्रा की अनुमति दी गई है. दूसरी ओर सबसे कमजोर पासपोर्ट में पाकिस्तान इरीट्रिया के साथ कुल मिलाकर चौथे या 195वें स्थान पर है. पाकिस्तान के नीचे इराक (197), यमन (198) और अफगानिस्तान (199) थे. सूची में बांग्लादेशी पासपोर्ट को 182वां स्थान दिया गया जबकि भारत को 159वां, श्रीलंका को 170वां और चीन को 128वां स्थान दिया गया.
1. UAE - 111
2. Luxembourg - 108
3. Switzerland - 108
4. Ireland - 108
5. Portugal - 108
6. Germany - 107
7. Czech Republic - 107
8. New Zealand - 107
9. Sweden - 106
10. Finland - 106
ZEE SALAAM LIVE TV