Uk Election: लिज़ ट्रस को ब्रिटेन की पीएम के तौर पर चुन लिया गया है.  47 साल की लिज़ ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी.  लिज़ ट्रस ने भारतीय मूल के ऋषि सुनक को शिकस्त दी है. उन्होने ऋषि सुनक को तक़रीबन 21 हज़ार वोटों से शिकस्त देकर पीएम का ख़िताब अपने नाम कर लिया. लिज़ ट्रस को ब्रिटेन की सत्ताधारी कंज़र्वेटिव पार्टी (Conservative Party) का लीडर चुन लिया गया है. लिज़ को ब्रिटेन की सियासत में अहम मक़ाम हासिल है. मुल्क की सियासत में उन्हें फायरब्रांड लीडर के तौर पर पहचाना जाता है. वहीं  पीएम का ख़िताब जीतने के बाद उन्होंने अपनी फैमिली और मित्रों का धन्यवाद किया. लिज़ ट्रस  81,326 वोट हासिल करने में कामयाब रहीं जबकि ऋषि सुनक को 60,399 वोट मिले.7 जुलाई को बोरिस जॉनसन ने पार्टी लीडर के ओहदे से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद कंज़र्वेटिव पार्टी में उनकी टक्कर ऋषि सुनक से थी. पार्टी के तक़रीबन 1.60 लाख अराकीन ने वोटिंग की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लिज़ को जीतना पसंद है
जब लिज़ महज़ 7 वर्ष की थीं, तब उन्होंने स्कूल के एक ड्रामे में फॉर्मर प्राइम मिनिस्टर लेडी मार्गरेट थैचर का रोल अदा किया था. इस बारे में लिज के भाई ने इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें बचपन से ही नाकाम होने से नफरत है. उन्होने एक वाक़्ये का ज़िक्र करते हुए बताया कि बचपन में खेल के दौरान अगर उन्हें ऐसा महसूस होने लगता कि वो हार जाएंगी तो खेल के बीच से ही भाग जाती थीं. ये बात लिज़ के बारे में ये बताने के लिए काफी है कि बचपन से ही उन्हें हार से नफ़रत थी. बहरहाल अब वो हक़ीकत में ब्रिटेन की पीएम चुन ली गई हैं.लिज़ ट्रस ब्रिटेन की तीसरी ख़ातून वज़ीरे आज़म होंगी. उनके पहले मार्गरेट थैचर और थेरेसा पीएम ओहदे पर रह चुकी हैं. लिज मार्गरेट थैचर को अपना आइडल मानती हैं


ये महिलाएं भी संभाल चुकीं हैं पीएम की कुर्सी
साल 1979 में मारग्रेट थैचर ब्रिटेन की पहली ख़ातून वज़ीरे आज़म बनी थीं. मार्गेट थैचर ने कई बरसों तक ब्रिटेन का कामकाज संभाला. 1959 में पहली बार संसद की रूक्न बनने के बाद थैचर ने अपने सियासी करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होने अपने कार्यकाल में कई अहम फैसले लिए. इस वजह से उन्हें आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है. 8 अप्रैल 2013 को थैचर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. मारग्रेट थैचर के बाद थेरेसा ने मुल्क की बागडोर संभाली. थेरेसा ब्रिटेन की दूसरी ख़ातून पीएम बनीं. थेरेसा ब्रिटेन की होम मिनिस्टर के तौर पर भी अपनी ख़िदमात अंजाम दे चुकी हैं. ब्रिटेन की पीएम थेरेसा  ब्रिटेन की दूसरी ख़ातून पीएम थी. 2010 से लेकर 2016 तक वो गृह सचिव के पद पर रह चुकी हैं. साल 1997 में मेडनहेड से वो पहली बार एमपी चुनी गईं थी.