कभी थे बिजनेस के बेताज बादशाह लेकिन आज...इस दिग्गज बिजनेसमैन को हुआ भारी नुकसान, अब बस इतनी रह गई संपत्ति
Advertisement
trendingNow12571703

कभी थे बिजनेस के बेताज बादशाह लेकिन आज...इस दिग्गज बिजनेसमैन को हुआ भारी नुकसान, अब बस इतनी रह गई संपत्ति

Bernard Arnault: अगस्त 2021 में बर्नार्ड अर्नाल्ट पहली बार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे. एशिया में लग्जरी गुड्स की तेजी से बढ़ती मांग ने उनकी संपत्ति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया था.

कभी थे बिजनेस के बेताज बादशाह लेकिन आज...इस दिग्गज बिजनेसमैन को हुआ भारी नुकसान, अब बस इतनी रह गई संपत्ति

Bernard Arnault Net Worth: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार और कभी नंबर एक पर काबिज बर्नार्ड अर्नाल्ट को इस साल भारी नुकसान हुआ है. लग्जरी गुड्स कंपनी एलवीएमएच (LVMH) के चेयरमैन और सीईओ अर्नाल्ट की संपत्ति में इस साल 32 अरब डॉलर की कमी आई है. हालांकि, वे अभी भी लग्जरी उद्योग के बेताज बादशाह बने हुए हैं.

अगस्त 2021 में बर्नार्ड अर्नाल्ट पहली बार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे. एशिया में लग्जरी गुड्स की तेजी से बढ़ती मांग ने उनकी संपत्ति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया था. इसके बाद 2022, 2023 और मई 2024 में भी अपना जलवा बरकरार रखा.

लेकिन सितंबर 2024 में उनके इस साम्राज्य को बड़ा झटका तब लगा जब उनकी कंपनी एलवीएमएच के शेयरों में 20% की गिरावट आई, जिससे कंपनी को 54 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. 

फिलहाल दुनिया के पांचवे अमीर

कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी जीन-जैक्स गुइओनी ने इस गिरावट के लिए वैश्विक बाजारों में जारी भू-राजनीतिक तनाव को जिम्मेदार ठहराया है. साल 2024 के अंत तक अर्नाल्ट की कुल संपत्ति घटकर 176 अरब डॉलर रह गई है, जिससे वे ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं. 

फिलहाल 444 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ टेक सेक्टर के दिग्गज बिजनेसमैन एलन मस्क इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. उसके बाद दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमशः जेफ बेजोस (244 अरब डॉलर), मार्क जुकरबर्ग (207 अरब डॉलर), और लैरी एलिसन (190 अरब डॉलर) हैं.

हालांकि, इस तगड़े के नुकसान के बाद भी उनकी कंपनी LVMH अपने 75 आइकॉनिक ब्रांड्स के साथ अभी भी लग्जरी बाजार का बादशाह बना हुआ है. इनमें क्रिश्चियन डायर, बुल्गारी, टैग हेउअर, हब्लॉट, टिफ़नी एंड को, और सेफोरा जैसे ग्लोबल ब्रांड शामिल हैं. कंपनी वाइन, स्पिरिट्स, फैशन, लेदर गुड्स, परफ्यूम, कॉस्मेटिक्स, घड़ियां और ज्वेलरी के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाए हुए है.

टेक दिग्गजों के बीच अकेला नाम

अरबपतियों की सूची में बर्नार्ड अर्नाल्ट लग्जरी गुड्स इंडस्ट्री से एकमात्र बिजनेसमैन हैं. दुनिया के पांच सबसे अमीर लोगों में टॉप चार तक टेक दिग्गजों का दबदबा है. वहीं, टॉप टेन में भी अर्नाल्ट और वॉरेन बफेट ही नन-टेक बिजनेस से हैं. 

Trending news