उइगर मुस्लिम महिला ने सुनाई जुल्म की दर्दभरी दास्तां: वीडियो देख रोने पर हो जाएंगे मजबूर
Uyghur Muslims: चीन के राज्य शिंजियांग में मुसलमानों पर हो रहे जुल्मो सितम की गवाही देती एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. हर कोई वीडियो देखकर हैरान है, आप भी देखिए
Uyghur Muslims Woman: चीन के राज्य शिंजियांग में लाखों की तादाद में उइगर मुसलमानों पर जुल्म की कहानी यूं तो सारी दुनिया जानती है. लेकिन कोई भी मुस्लिम देश उनकी मदद के लिए आवाज़ उठाने के लिए तैयार नहीं है. यहां तक कि चीन को अपना सबसे करीबी दोस्त कहने वाला पाकिस्तान ने भी कभी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया. हालांकि पाकिस्तान खुद को एक इस्लामी रियासत कहता है लेकिन कभी भी उसको उइगर मुसलमानों के हक में बोलते हुए नहीं देखा जा सकता.
हाल ही में सोशल मीडिया साइट्स पर एक एक चीनी महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपने साथ हुए जुल्म की दास्तां बयान कर रही है. इस दौरान महिला की आंखों से लगातार आंसू बह रहे हैं. महिला वीडियो में कहती है कि एक चीनी आदमी आ आया और उसने मेरे मुंह पर टेप लगा दिया और मेरे सिर पर एक काली बोरी रख दी. उसने मेरे हाथों को हथकड़ी लगा दी और मुझे हवाई अड्डे तक ले गया. जब मैं एयरपोर्ट पहुंची तो मुझे पुलिस की गाड़ी में धकेल दिया गया. इस दौरान मैं गिर भी गई थी, मेरी नाक भी टूट गई. मैं चीखना चाहती थी लेकिन उन्होंने मेरे मुंह पर टेप लगाई हुई थी.
देखिए VIDEO:
महिला आगे बताती है कि मुझे करीब 2 महीने तक कैंप में रखा गया. इस दौरान मुझे मेरे 3 बच्चे और माता-पिता और पति के बारे में कुछ नहीं पता था. कोई भी मेरे पास नहीं आता था. साथ ही मुझे हर दो दिन बाद एक रूम मे ले जाया जाता था. जहां मुझसे बहुत से सवाल पूछे जाते थे, मारते थे, टॉर्चर करने के अलावा भी काफी कुछ किया जाता था. महिला आगे बताती है कि कुछ दिन बाद मुझे एक बच्चों के अस्पताल ले जाया गया. जहां पर मुझे मेरा एक बेटा और बेटी मिली. उनकी गर्दन पर सर्जरी हुई थी और हालत बिल्कुल भी ठीक नहीं थी. इसके अलावा मुझे मेरे तीसरे बेटे की लाश देते हुए कहा गया कि आपका बेटा मर गया है क्योंकि हमने उसे सर्जरी दी थी. महिला आगे बताती है कि अब तक मेरा एक सवाल है कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं. मैं 25 साल की हूं, यह मेरा पहला बच्चा था, मैं बहुत ही खुश थी कि मेरे तीन बच्चे हैं. मेरा उनकी देखभाल करने का बहुत बड़ा सपना था, लेकिन मुझसे यह मौका छीन लिया गया.
ZEE SALAAM LIVE TV