Video: स्कर्ट पहन रैली में पहुंची लड़की, लोगों ने की गंदी हरकत, देखिए वीडियो
Viral Video: दुनिया के कई देश ऐसे हैं के लोगों अभी भी दूसरे लोगों के कपड़ों से दिक्कत होती है. ताजा मामला इराक का है. यहां एक लड़की सकर्ट पहन कर एक इवेंट में गई तो लोगों ने उसे परेशान किया.
Viral Video: इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें स्कर्ट पहने एक लड़की के साथ कुछ लोग बदतमीजी कर रहे हैं. वीडियो इराक का है. इराक में एक लड़की एक बाइक रैली में स्कर्ट पहन कर आ गई तो लोग उसे सबक सिखाने लगे. कई लोग उससे बदतमीजी करने लगे. मामला इतना ज्यादा बिगड़ गया कि उसे वहां से भागना पड़ा.
इवेंट में स्कर्ट पहन पहुंची लड़की
बताया जाता है कि रैली में शामिल होने के लिए आई लड़की ने इरान के कानून के हिसाब से कपड़े नहीं पहने थे इसीलिए लोगों को परेशानी हुई. लड़की के ड्रेस से लोगों की भावनाएं आहत हुईं इसके बाद लड़की को लोगों ने पुलिस और सिक्योरिटी की चिंता किए बगैर उसे खरी खोटी सुनाई. बताया जाता है कि मौके पर मौजूद लोगों ने लड़की को बुरा भला तो कहा ही कि साथ ही उससे मार पीट भी की.
इराक के कुर्दिस्तान का है वीडियो
खबरों के मुताबिक वायरल हो रहा वीडियो इराक के कुर्दिस्तान में मौजूद सुलेमानिया शहर का है. यहां 17 साल की एक लड़की पब्लिक इवेंट में स्कर्ट पहन कर आई. उसके बाद उसके साथ गंदा सुलूक किया गया. लड़की के ड्रेस से लोग इतने ज्यादा परेशान हो गए कि उसके साथ बदतमीजी की और उसकी पिटाई कर दी. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों से परेशान होकर लड़की भागने लगी. इसके बाद लड़की को एक लड़के ने बाइक पर बिठाया और उसे वहां से ले गए.
16 लोगो हुए गिरफ्तार
खबरें ये भी हैं कि रैली में आई लड़की के साथ बदसलूकी करने पर कार्रवाई हुई है. पुलिस ने मुल्जिम लोगों की शिनाख्त की और 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
Zee Salaam Live TV: