नई दिल्ली: पंजाब की राजनीति में कई दिनों हलचल है. यहां हर दिन कुछ न कुछ नया हो रहा है. अब पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) अपनी तथाकथित पाकिस्तानी महिला दोस्त के चलते सुर्खियों में हैं. सूबे के उपमुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह रनधावा (Sukhwinder Singh Randhawa) ने इल्जाम लगाया है कि अमरिंदर सिंह की महिला दोस्त के पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी ISI से राब्ते हैं, इसकी जांच कराई जाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री आवास आती रही हैं अरूसा
बताया जाता है कि अरूसा आलम (Aroosa Alam) एक पाकिस्तानी रक्षा पत्रकार हैं. वह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) की करीबी महिला दोस्त हैं. खबरें हैं कि अरूसा मुख्यमंत्री के आवास पर आकर अक्सर मुलाकात करती रही हैं. 


संबंधों की जांच हो 
हाल में उनकी तस्वीरें पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों के साथ सामने आई हैं. इस पर सुखविंदर सिंह रंधावा (Sukhwinder Singh Randhawa) का कहना है कि 'हम आईएसआई के साथ अरूसा आलम (Aroosa Alam) के संबंधों की जांच करेंगे.' इस मलसे पर फिलहाल सियासत गरम है.


2004 में पहली मुलाकात 
अरूसा आलम (Aroosa Alam) साल 2017 में कैप्टन अमरिंदर सिंह के शपथ ग्रहण समारोह में खास मेहमानों की सीट पर बैठी नजर आईं थीं. बताया जाता है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Sing) जब साल 2004 में जब पाकिस्तान गए थे, तब अरूसा से उनसे पहली मुलाकात हुई थी.


यह भी पढ़ें: Capt. Amarinder Singh की दोस्त Aroosa का पाकिस्तानी ISI से लिंक? होगी जांच


मां की वजह से रक्षा में रिपोर्टिंग
ख्याल रहे कि पूर्व पत्रकार अरूसा आलम (Aroosa Alam), पाकिस्तान के समाजवादी नेता अकलीन अख्तर (Akleen Akhtar) की बेटी हैं. अरूसा की मां फौज से काफी करीब रही हैं. इसी वजह से उन्हें 'रानी जनरल' (Rani General) कहा जाता था. फौज से उनकी मां के संबनध की वजह से ही अरूसा ने रक्षा में रिपोर्टिंग करने की सोची. अरूसा अगस्ता-90बी पनडुब्बी सौदों पर अपनी रिपोर्ट के लिए जानी जाती हैं, जिसकी वजह से साल 1997 में पाकिस्तान के उस वक्त के नौसेना प्रमुख मंसूरुल हक (Mansoor ul haque) की गिरफ्तारी हुई थी.


अमरिंदर सिर्फ दोस्त हैं 
सूत्रों की मानें तो अरूसा शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं. अरूसा आलम और अमरिंदर सिंह के बीच के संबंधों की खबरें 2007 में तब पहली बार सुर्खियों में आई थीं. उस वक्त इन दोनों को कई बार साथ देखा गया था. उस वक्त अरूसा आलम ने स्पष्ट किया था कि दोनों सिर्फ दोस्त हैं. 


ZEE SALAAM LIVE TV: