नई दिल्ली: चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगर मुसलमानों के मानवाधिकार को लेकर UNHRC में पेश किया गया प्रस्ताव बड़े फर्क के साथ गिर गया है. 47 मेंबर्स वाली इस परिषद में चीन के खिलाफ लाए गए इस प्रस्ताव पर की हिमायत में सिर्फ 17 वोट पड़े जबकि 19 देशों ने चीन का साथ देते हुए प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया है. इसके अलावा भारत, मलेशिया, मेक्सिको और यूक्रेन जैसे देश इस प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान सदन से गायब रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वोटिंग के दौरान भारत की गैर मौजूदगी पर सवाल खड़े हो गए हैं और अपोज़ीशन ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है. अपोज़िशन पार्टियों ने सरकार पर चीन से डरने का आरोप लगाया है. कांग्रेस के दिग्गज नेता मनीष तिवारी ने कहा कि भारत सरकार चीनी घुसपैठ पर पार्लियामेंट में चर्चा कराने के लिए राज़ी नहीं होगी. इसके अलावा अब शिंजियांग में मानवाधिकारों पर वोटिंग के दौरान यूएनएचआरसी से गैर मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर भारत को बोलना चाहिए और अपने पड़ोसी देश से डरना नहीं चाहिए. 


यह भी देखिए: BCCI चीफ गांगुली की होगी छुट्टी, 1983 की विजेता टीम का यह खिलाड़ी बन सकता है अध्यक्ष


भारत सरकार ने क्या कहा
दरअसल आपके मन में भी यह सवाल आ रहा होगा कि जब शिनजियांग में उइगर मुस्लिमों पर जुल्म हो रहा है तो भारत इसके खिलाफ क्यों नहीं खड़ा हुआ? तो इसका जवाब सरकार की तरफ से दिया गया है और बताया है वोटिंग के दौरान भारत ने अपनी गैर मौजूदगी दर्ज कराई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस बारे में कहा है कि हिंदुस्तान इस मसले पर बातचीत की हिमायत करता है. साथ ही शिनजियांग में लोगों के मानवाधिकारों का सम्मान किया जाना चाहिए और उन्हें इसकी गारंटी दी जानी चाहिए.


क्यों नहीं की वोटिंग
बागची ने आगे बताया कि भारत मानवाधिकारों की हिमायत करता है. वहीं वोटिंग ना करने पर उन्होंने कहा कि भारत का वोटिंग ना करने का फैसला एक नीति के मुताबिक है, जो फ़ैसला किया वो लंबे वक्त से अपनाई गई नीति के मुताबिक है.