World Teachers Day 2021: आज दुनिया भर में टीचर्स डे (Teachers Day) मनाया जा रहा है. जबकि भारत में 5 सितंबर को महान शिक्षक सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में हर साल टीचर्स डे (Teachers Day) मनाया जाता है, लेकिन आलमी सतह पर इसे 5 अक्टूबर मनाया जाता है. वर्ल्ड टीचर्स डे को मनाने के लिए यूनेस्को (UNESCO) और इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन (International Labour Organization-ILO) ने 1966 में ही मसौदे को मंजूरी दी थी, लेकिन इसे 5 अक्टूबर 1994 को स्वीकार किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तो आइए जानते हैं 5 अक्टूबर की तारीख, क्यों इसी तारीख को हर साल दुनिया भर में वर्ल्ड टीचर्स डे मनाया जाता है.


वर्ल्ड टीचर्स डे की तारीख
1966 में यूनेस्को और इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन  (International Labour Organization-ILO) की एक बैठक में टीचर्स के हुकूक, जिम्मेदारियों, रोजगार और आगे की तालीम के साथ गाइडलाइन बनाने की बात कही गई थी. यूनाइटेड नेशन में वर्ल्ड टीचर्स डे को आलमी सतह मनाने के लिए साल 1994 में 100 मुल्कों की हिमायत से यूनेस्को की सिफारिश को पार कर दिया गया. इसके बाद 5 अक्टूबर 1994 से इंटरनेशनल टीचर्स डे  (International Teachers Day) मनाया जाने लगा.


ये भी पढ़ें: Apple Watch Series 7 के ऑर्डर 8 अक्टूबर से होंगे शुरू, जानिए क्या हैं इसके फीचर्स और कीमत


 


वर्ल्ड टीचर्स डे की अहमीयत
वर्ल्ड टीचर्स डे का असल मकसद दुनिया भर में टीचर्स की सूरते हाल की सराहना, मूल्यांकन और सुधार करना है. इस दिन को टीचर्स और तालीम से मुअल्लिक मुद्दों पर विचार करने और उन्हें संबोधित करने के मौके के तौर पर देखा जाता है. वर्ल्ड टीचर्स डे मनाने के लिए, यूनेस्को और एजुकेशन इंटरनेशनल (ईआई) हर साल टीचर्स डे और उनके पेशे की बेहतर समझ प्रदान करने के लिए मुख्तलिफ मज़ामीन पर केंद्रित एक मुहिम आयोजित करता है, क्योंकि वे छात्रों और समाज की तरक्की में एक मरकज़ी किरदार अदा करते हैं.


ये भी पढ़ें: भारत ने UN में पाकिस्तान को फिर सुनाई खरी-खरी, कहा- आपके PM ओसामा को शहीद बताते हैं और...


वर्ल्ड टीचर्स डे की थीम
इस साल वर्ल्ड टीचर्स डे 2021 की थीम है- शिक्षकः बढ़ते बोहरान के बीच मुस्तकबिल का नई तसव्वुर (Teachers: leading in crisis, re imagining the future). वर्ल्ड टीचर्स डे यूनिसेफ, इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन और एजुकेशन इंटरनेशनल के साथ साझेदारी में मनाया जाता है. 


Zee Salaam Live TV: