UN में भारत के स्थायी मिशन में काउंसलर ए अमरनाथ ने कहा कि इंटरनेशनल टेररिज्म के सेंटर के तौर पर पाकिस्तान बार-बार अपने पड़ोसियों के खिलाफ सरहद पार आतंकवाद में शामिल रहा है,
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र (UN) में पाकिस्तान को उसके असली चेहरे से रूबरू कराया. यहां राइट-टू-रिप्लाई के तहत फर्स्ट कमेटी जनरल डिबेट में भारत ने कहा कि पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि अमन और हिफाज़त की बात करते हैं, जबकि उनके प्रधानमंत्री इमरान खान ‘ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकवादियों को शहीदों बताकर उनका महिमामंडन करते हैं.’
UN में भारत के स्थायी मिशन में काउंसलर ए अमरनाथ ने कहा कि इंटरनेशनल टेररिज्म के सेंटर के तौर पर पाकिस्तान बार-बार अपने पड़ोसियों के खिलाफ सरहद पार आतंकवाद में शामिल रहा है, उसने संयुक्त राष्ट्र के उसूलों की परवाह नहीं की है. अमनाथ ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख समेत दूसरे मुद्दों पर कई बेबुनियाद आरोप लगाए हैं.
अमरनाथ जोर देते हुए पाकिस्तान को एक बार फिर बताया कि मैं यहां दोहराना चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर का पूरा इलाका भारत का अटूट हिस्सा था, है और रहेगा. उन्होंने कहा कि इसमें वो इलाका भी शामिल है, जिसपर पाकिस्तान ने नाजायज़ कब्जा किया हुआ है.
ZEE SALAAM LIVE TV