कराची: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के कराची में पिछले रोज़ दुनिया का सबसे लंबा और भारी एरोप्लेन एंटोनोव एएन-225 मारिया (Antonov An-225 Mriya) लैंड हुआ है. इस एरोप्लेन का एक वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एंटोनोव एएन-225 मारिया एरोप्लेन बुधवार को कराची एयरपोर्ट पर उतरा था. इस भारी भरकम एरोप्लेन में छह टर्बो ईंजन लगे हुए हैं और इसे दुनिया में अब तक बने विमानों में सबसे लंबा और भारी भी कहा जाता है. इसे रूस में बनाया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट के मुताबिक, एंटोनोव एएन-225 मारिया ने अफगानिस्तान से उड़ान भरी थी और दोपहर के वक्त पाकिस्तान के जिन्नाह बैनलअकवामी एयरपोर्ट (Jinnah International Airport) पर उतरा. एंटोनोव एएन-225 मारिया का वज़न 6,40,000 टन हैं जबकि इस जहाज़ के पंख भी बहूत बड़े बड़े हैं. आम तौर पर इतने बड़े बड़े पंख किसी भी दूसरे जहाज़ों में नहीं होते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एंटोनोव एएन-225 मारिया ने गुरुवार सुबह कराची से उड़ान भरी है. बताया जा रहा है कि हालिया दिनों अफगानिस्तान से गैर मुल्की सैनिकों की वापसी हो रहा है, इसलिए तैयारी पेशनज़र जहाज़ों को काम पर लगा दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस जहाज में फौजी सामान था जिसे जंग जदा मुल्क अफगानिस्तान से वापस लेजाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: टीएमसी सासंद और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने पानी में करवाया वीडियो शूट, प्रेगनेंसी को लेकर क्या बोले फैंस


घरों के ऊपर उड़ता दिखा जहाज़
फिलहाल सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी शोयर किया जा रहा है. लोग इसे देख कर तरह तरह के रद्देअमल का इज़हार कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये जहाज़ कराची में  घरों के ठीक ऊपर से उड़ान भर रहा है और वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए.



ये भी पढ़ें: अच्छे लोग हमेशा हारते ही नहीं हैं , क्रिकेट जगत दिग्गज हस्तियों कुछ यूं की न्यूजीलैंड की तारीफ


क्या है इसकी खासियत
इस अज़ीम जहाज़ का इस्तेमाल ज्यादा तर फौजी कामों के लिए किया जाता है. इसके पंखों की उसअत  88.4 मीटर तक है, जबकि ऊंचाई करीब 18.2 मीटर बताई जाती है. इस जहाज़ में इतने सामान आ सकते हैं कि उन्हें उतारने के लिए घंटो लग सकते हैं.


Zee Salaam Live TV: