Trending Photos
साउथम्पटन: हमेशा दिल जीतने वालों ने जब 'आखिरी तिलिस्म' तोड़कर पहली बार आईसीसी खिताब जीता तो दुनिया भर से तारीफों का सिलसिला शुरू हो गया. न्यूजीलैंड को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत पर मिली जीत के बाद क्रिकेट जगत से जमकर सराहना मिल रही है. रोस टेलर और केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड को फाइनल में आठ विकेट से जीत दिलाई.
विश्व कप 2015 और 2019 फाइनल हारने के बाद हर किसी की पसंदीदा टीम ने आखिरकार अंतिम तिलिस्म तोड़ डाला. 'स्टफ डॉट कॉम डॉट न्यूजीलैंड' ने लिखा ,"विश्व क्रिकेट के भद्र पुरूष अव्वल भी आ सकते हैं." इसने कहा , "अभी तक हर किसी की दूसरी पसंदीदा क्रिकेट टीम और विश्व क्रिकेट के भद्र पुरूष न्यूजीलैंड करीब पहुंचकर चूक जाती थी." पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा और भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी इससे सहमति जताई. राजा ने लिखा ,"अच्छे लोगों के साथ अच्छा होता है. बधाई केन विलियमसन."
यह भी देखिए: WTC Final: हार के बाद कोहली ने इशारों-इशारों में बल्लेबाजों के लिए कह दी यह बड़ी बात
वहीं भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार किए जाने वाले गौतम गंभीर ने ट्वीट किया ,"अच्छे लोग हमेशा आखिरी नहीं रहते. नंबर एक टेस्ट टीम न्यूजीलैंड को बधाई."
वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा ,"भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेल सके लेकिन अपने प्रदर्शन पर टीम को गर्व होना चाहिये."
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा , "दो साल पहले इसी देश में विश्व कप से वंचित रहे लेकिन अब विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में शानदार जीत. न्यूजीलैंड, जीत के हकदार, केन और रोस टेलर के लिये खुश हूं."
यह भी देखिए: WTC FINAL: न्यूजीलैंड से करारी हार के बाद Virat Kohli ने बनाया यह बड़ा बहाना
बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने लिखा ,"क्या शानदार खबर के साथ दिन की शुरूआत. केन और पूरी टीम को बधाई. इस टीम पर फख्र है जिसने भारत जैसी मजबूत टीम को हराया."
न्यूजीलैंड इस समय टेस्ट और वनडे में नंबर वन और टी20 में तीसरे नंबर की टीम है. न्यूजीलैंड के ‘कैप्टन कूल’ विलियमसन के चाहने वालों की दुनिया में कमी नहीं है.
ZEE SALAAM LIVE TV