Xi House Arrest: इंटरनेट पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के हाउस अरसेस्ट की खबरें गश्त कर रही हैं. सोशल मीडिया पर कई पोस्टें वायरल हो रही हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि शी जिनपिंग को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के प्रमुख के पद से हटा दिया गया है. दावा यह भी है कि उन्हें नजरबंद किया गया है. हालांकि चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने इस तरह की किसी खबर की न तो पुष्टि की है और न ही इस पर अपना कोई रद्दे अमल दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई ट्विटर यूजर ने अपनी पोस्ट में दावा किया है कि शी को कथित तौर पर हाउस अरेस्ट किया गया है. कुछ ने दावा किया है कि यह एक सैन्य तख्ता पलट था. इस सिलसिले में पीएलए के कई वाहन राजधानी की ओर बढ़ने लगे हैं.



शी को नजरबंद किए जाने की अफवाहों के बीच भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया कि "चीन को लेकर एक नई अफवाह है, जिसकी जांच की जानी चाहिए कि क्या शी जिनपिंग नजरबंद हैं? माना जा रहा है कि जब जिनपिंग समरकंद में थे, तब चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने सेना के अध्यक्ष पद से हटा दिया था. उसके बाद अफवाह है कि उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया है"


यह भी पढ़ें: Iran: हिरासत में युवती की मौत मामले ने पकड़ा तूल, कई शहरों में पहुंचा हिंसक विरोध-प्रदर्शन


जेनिफर जेंग नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि "#PLA सैन्य वाहन 22 सितंबर को #बीजिंग की ओर जा रहे हैं. गाड़ियों का काफिला बीजिंग के पास हुआनलाई काउंटी से शुरू होकर हेबेई प्रांत के झांगजियाकौ शहर में समाप्त होता है. पूरा काफिला 80 KM लंबा है. इस बीच, अफवाह यह है कि #CCP के वरिष्ठों द्वारा उन्हें PLA के प्रमुख के पद से हटाने के बाद #XiJinping को होम अरेस्ट कर लिया गया है." हालांकि चीन के विशेषज्ञों का कहना है कि अभी तक चीन में तख्तापलट का कोई संकेत नहीं है. 


क्या है मामला?


ख्याल रहे कि शी हाल ही में उज्बेकिस्तान के SCO समिट में पहुंचे थे. यहां उनकी कई राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात हुई है. यहां शी की मुलाकात PM मोदी से भी हुई थी. दावा किया जा रहा है कि जिनपिंग जब SEO मीटिंग करके लौट रहे थे तभी उन्हें हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया. इसके बाद उन्हें नजरबंद किया गया. हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.


इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विजिट करें.