YouTuber को PRANK VIDEO बनाना पड़ गया भारी, युवक ने मारी गोली, मौके पर हुई मौत
मामला अमेरिका के टेनेसि का है,जहां पर एक 20 वर्षीय यूट्यूबर बीते शुक्रवार की रात अपने यूट्यूब चैनल के लिए प्रैंक वीडियो की शूटिंग कर रहा था.
नई दिल्ली: प्रैंक वीडियो (Prank Video) बनाने के चक्कर में एक 20 वर्षीय यूट्यूबर (Youtuber) को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया. दरअसल एक अमेरिकी यूट्यूबर लूट का प्रैंक वीडियो बना रहा था, लेकिन वह जिन लोगों को लूट रहा था वे लोग यूट्यूबर को सच में लुटेरा समझ बैठे और गोली मार दी. गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Wasim Jaffer की हिमायत में उतरे Anil Kumble, कही यह बड़ी बात
बीबीसी अंग्रेजी की एक खबर के अनुसार, मामला अमेरिका के टेनेसि का है. जहां पर एक 20 वर्षीय यूट्यूबर बीते शुक्रवार की रात अपने यूट्यूब चैनल के लिए प्रैंक वीडियो की शूटिंग कर रहा था. इस दौरान वह जिन लोगों के साथ प्रैंक कर रहा था, उनमें से एक व्यक्ति ने यूट्यूबर को सच में चोर समझ लिया और अपनी पिस्टल से उस पर गोली चला दी.
Russian न्यूज एजेंसी TASS ने किया दावा-Galvan Valley झड़प में मारे गए थे 45 चीनी सैनिक
पुलिस के मुताबिक रात के करीब 9:25 बजे पर एक पार्क के पास गोली चलने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद पता चला कि एक 23 साल के युवक ने 20 वर्षीय यूट्यूबर टिमोथी विल्कस को अपने पिस्टल से गोली मार दी है.
क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि टिमोथी विल्कस एक प्रैंक वीडियो की शूटिंग कर रहा था. अपने दोस्त के साथ एक ग्रुप के पास पहुंचा और उसका दोस्त कैमरे को संभाल रहा था और विल्कस लूट का प्रैंक कर रहा था. तभी दूसरे शख्स ने यूट्यूबर पर गोली चला दी.
क्या बोला गोली चलाने वाला शख्स
गोली चलाने वाले युवक ने पुलिस को बताया कि उसे प्रैंक के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उसे लगा कि यह सच में ही लूट हो रही है. तभी खुद की रक्षा के लिए उसने यूट्यूबर पर गोली चला दी. पुलिस ने इस मामले में किसी पर भी मुकदमा दर्ज नहीं किया है हालांकि मामले की जांच चल रही है.
LIVE TV