stock market rose on the last day of the business week know which sectors are profitable

Written By Zee Media Bureau | Last Updated: Apr 28, 2023, 20:56 PM IST | Source: Zee News

शेयर मार्केट बीते कुछ समय से तेजी पकड़े हुए है. इस पूरे कारोबारी सप्ताह में बाजार का रुख बेहतर ही रहा है. शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 463.06 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 61,112.44 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी 149.95 अंक यानी 0.84 प्रतिशत चढ़कर 18,065 अंक पर पहुंच गया. आईटी कंपनियों के शेयर में भी तेजी देखी जा रही है. बाजार का ये रुख क्यों है और ये कब तक रहेगा, जानिए वीकेंड इनवेस्टिंग के आलोक जैन से.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link