भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को एक बार फिर से अपना ऑल टाइम हाई लगाया है. सेंसेक्स आज 63601.71 तक पहुंच गया. हालांकि हाई लगाने के बाद बाजार नीचे ही आता चला गया. सेंसेक्स 284.26 अंक लुढ़कते हुए 63238.89 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार के इस बर्ताव को देख निवेशक भी पसोपेश में हैं. निवेशक इस हालात में किन शेयरों में निवेश करें और कहां पैसा लगाने से अभी बचें, इस बारे में बता रहे हैं Omniscience Capital के अश्विनी कुमार शमी.