These four yoga asanas will give relief from and back pain watch video brmp
Written By Zee Media Bureau | Last Updated: Jun 17, 2021, 11:46 AM IST | Source: Zee News
नई दिल्ली: घंटों एक ही जगह बैठकर काम करने से लोगों को कमर और पीठ में दर्द होने लगता है. आप इस दर्द को घर बैठे गायब कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ योगासन करने होंगे. इस वीडियो में योगा एक्सपर्ट देवत्री भट्टाचार्य ने उन चार आसन के बारे में बताया है, जो आपको बैक पेन और कमर दर्द से राहत दिलाएंगे.