Bihar के Darbhanga मे, RJD कार्यकर्ता`, का सड़क जाम
Written By Zee Media Bureau | Last Updated: Dec 21, 2019, 10:10 AM IST | Source: Zee News
CAA और NRC के विरोध में Bihar की तमाम सियासी पार्टियों ने बंद की राजनीति शुरू कर दी है. 19 December को वाम दल सहित कई पार्टियों ने बंद का आह्वान किया था तो अब बारी Tejashwi Yadav की पार्टी RJD की है, जिसने आज (21 December) को Bihar बंद का आह्वान किया है.