CDS General Bipin Rawat को देश का पहला Chief of Defence Staff नियुक्त किया गया है. आज 1 जनवरी 2020 से वह इस पद की जिम्मेदारी संभाल ली है. पदभार संभालने से पहले CDS General Bipin Rawat National War Memorial पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद साउथ ब्लॉक में तीनों सेनाओं ने Guard of Honour दिया. #ZeeNews #BipinRawat #IndianArmy