Crorepati Kabootar : Crorepati Kabootar lives in Rajasthan, the name is many bighas of land
Written By Zee Media Bureau | Last Updated: Jan 11, 2022, 01:00 AM IST | Source: Zee News
राजस्थान के नागौर जिले के जसनगर गांव में करोड़पति कबूतर रहते हैं। इन कबूतरों के पास 27 दुकानें, 126 बीघा जमीन और बैंक खाते में 30 लाख रुपए हैं। 40 साल पहले गांव के पूर्व सरपंच ने कबूतरों के संरक्षण के लिए कबूतरान ट्रस्ट बनाया था, बाद में ट्रस्ट को कबूतरों के नाम कर दिया गया